Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स को नसीब हुई पहली जीत, 39-37 से टाइटंस को दी मात

खेल। मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस (HS vs TT) के बीच प्रो-कबडड् (Pro Kabaddi) का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी जबकि टाइटंस को दूसरी हार मिली। इसके साथ ही हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) टीम ने ये मुकाबला 39-37 के अंतर से जीता। वहीं हरियाणा की अबतक के मुकाबलों में पहली जीत है।
मुकाबले की बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। एक समय टीम 3 अंक से आगे थी फिर टाइटंस ने मुकाबले में वापसी करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। हालांकि, एक बार फिर हरियाणा की टीम 10-6 की बढ़त बनाने में कामयाब रही। जबकि टाइटंस की टीम ऑलआउट हो गई और हरियाणा को 17-12 की बढ़ी बढ़त मिल गई। इसके बाद स्कोर 22-15 हो गया। पहला हाफ खत्म होते-होते हरियाणा के 4 अंक की बढ़त बनी ली और स्कोर 23-19 का रहा।
Steelers ke #VivoProKabaddi Season 8️⃣ ki pehli jeet ki kuch tasveerein 📸
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) December 28, 2021
Our Boys got the better of the Telugu Titans in a close 39-37 encounter. 💪#DhummaThaaDenge🔥 #TTvHS #SuperHitPanga #LathGaadDenge💪 pic.twitter.com/hCLoszODAV
इसके साथ ही दूसरे हाफ में हरियाणा ने अपना खेल जारी रखा और पहले 10 मिनट में 11 अंक बना लिए। स्कोर 30 मिनट बाद हरियाणा के पत्र में 34-25 रहा। विजेता टीम की तरफ से मीतू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 12 अंक अपने नाम किए। वहीं स्टीलर्स की इस जीत के साथ ही अंक तालिका में उसकी स्थिति 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS