Pro Kabaddi 2021: हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा में कड़ी टक्कर, यहां जानें मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल्स

खेल। प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kababddi league 8) के 49वें मुकाबले में यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स (UP vs HS) बुधवार को आमने-सामने होंगे। अभी तक के सीजन में दोनों टीमें कुछ खास नहीं कर पाई, जहां लीग टेबल में यूपी योद्धा 8वें नंबर पर हैं तो वहीं हरियाणा स्टीलर्स 9वें नंबर पर काबिज है।
A Wednesday-special #SuperhitPanga on the cards 🍿
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 12, 2022
Man of Steel ⚔️ Record-breaker: @HaryanaSteelers 🆚 @UpYoddha
Naveen Express ⚔️ Hi-Flyer: @DabangDelhiKC 🆚 @BengaluruBulls
Don't miss #HSvUP & #DELvBLR tonight LIVE at 7:30 PM, only on Star Sports Network and Disney+Hotstar! pic.twitter.com/GPQbb6dto6
बता दें कि इस सीजन में यूपी योद्धा ने आठ मैचों में से केवल 2 में ही जीत हासिल की है। जबकि हरियाणा स्टीलर्स ने 8 में से 3 मैचों में जीत हासिल की। एख मुकाबला टाई रहा साथ ही 4 में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं अभीतक दोनों ही टीमें 20-20 अंक लिए हुए है।
जानें कब और कहां इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले को देख सकते हैं-
कब है मुकाबला?
यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला बुधवार 12 जनवरी को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
कहां देखें मुकाबला?
इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेला जाएगा।
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर होगा जहां आप मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
यूपी योद्धा
रेडर- अंकित, गुलवीर सिंह, जेम्स कामवेती, मोहम्मद तागी, प्रदीप नरवाल, साहिल, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर गिल।
डिफेंडर- आशु सिंह, आशीष नागर, नितेश कुमार, गौरव कुमार, सुमित।
ऑलराउंडर- गुलदीप, नितिन पंवार
हरियाणा स्टीलर्स
रेडर- विकास खंडोला, विनय आशीष, मोहम्मद मोहाली, अक्षय, मीतू महेंद्र
डिफेंडर- सुरेंद्र नाडा, रवि कुमार, जयदीप कुलदीप, यश, राजेश गुर्जर, मोहित।
ऑलराउंडर- राजेश नरवाल, श्रीकांत तेवतिया, रोहित गुलिया, अजय, हामिद नादेर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS