Pro Kabaddi 2021 Live Streaming: कहां और कब देखें प्रो-कबड्डी सीजन 8 का लाइव प्रसारण, जानें पूरी Details

खेल। 22 दिसंबर से वीवो प्रो-कबड्डी 2021 (Pro Kabaddi League 2021) की शुरुआत होने जा रही है। कोरोना के कारण पिछले साल ये लीग नहीं हो पाई थी, इसके बाद इस साल इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये लीग बेंगलुरु (Bengaluru) में होगी। हालांकि, इस बार बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ये मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन दर्शक टीवी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
Lights! 🔆 Camera! 📹 #vivoProKabaddiIsBack! 🤩
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 13, 2021
December 22 onwards, #India will witness blockbusters every single night 🕺🏼
▶️ Here's a 'trailer' to get you in the mood for #SuperhitPanga 🔥 pic.twitter.com/ruIOtULWfJ
लेकिन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी, मोबाइल के जरिए कैसे और कहां मैच देख सकते हैं? इस तरह के कई सवाल सभी के मन में आते हैं। यहां जानें डिटेल्स
प्रो-कबड्डी लीग का लाइव टेलीकास्ट
वीवो प्रो-कबड्डी लीग के 8वें सीजन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
वहीं इसके अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप डिज्नी प्लस और हॉटस्टार पर भी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
मुकाबलों का समय
बता दें कि कबड्डी लीग में हर दिन दो से तीन मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, तीनों मुकाबलों का समय अलग-अलग रहेगा। जहां पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे तो दूसरा रात 8.30 जबकि तीसरा रात के 9.30 बजे से खेला जाएगा।
पहले दिन तीन मुकाबले
वहीं पहले दिन तीन मुकाबले बेंगलुरु बुल्स vs यू मुम्बा, तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवा और बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा के बीच होंगे। इसके साथ ही इन सभी टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जिससे टूर्नामेंट रोमांचक होने की उम्मीद है। ये टूर्नामेंट 20 जनवरी तक खेला जाएगा।
बहरहाल, प्रो-कबड्डी लीग में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। पिछले कई सीजन भी शानदार रहे हैं, और यही कारण है कि लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। पिछले 7 सीजन में इसने कई दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। जब ये लीग शुरु हुई तो लगा नहीं था कि ये इतनी प्रसिद्ध होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS