Pro Kabaddi League: हरियाणा ने दी जयपुर पिंक पैंथर्स को मात, जानें बाकी मैचों का हाल

खेल। यू मुंबा (U Mumba) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 35- 33 से मात दी। जबकि दिन के अन्य मैचों की बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 35- 28 से और यूपी योद्धा ने तमिल टाइटंस को 39- 35 से हराया। यू मुंबा और थलाइवाज के बीच खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो थलाइवाज ने पहला हाफ खराब रहने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी की लेकिन जीत ना सकी।
𝔸𝕚𝕤𝕚 #𝔻𝕙𝕒𝕒𝕜𝕒𝕕 𝕡𝕖𝕣𝕗𝕠𝕣𝕞𝕒𝕟𝕔𝕖 𝕘𝕙𝕒𝕟𝕚 𝕜𝕒𝕤𝕦𝕥𝕒 𝕝𝕒𝕘𝕖 𝕤𝕖 👏@HaryanaSteelers settle the score against @JaipurPanthers with a sublime win 😎
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 5, 2022
#JPPvHS #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/YCwAKEAPkP
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
𝕊𝕙𝕒𝕟𝕕𝕒𝕒𝕣, ℤ𝕒𝕓𝕒𝕣𝕕𝕒𝕤𝕥, ℤ𝕚𝕟𝕕𝕒𝕓𝕒𝕕 👊#Mumboys end their winless run and jump straight to 4️⃣th spot in the points table 😎#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi #MUMvCHE @umumba pic.twitter.com/K7BiwM9YvU
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 5, 2022
मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक सिंह ने 10 अंक हासिल किए, जबकि थलाइवाज के लिए मनजीत समेत अजिंक्य पवार ने 7-7 अंक बनाए। वहीं हरियाणा के लिए कप्तान विकास कंडोला ने 10 अंक बनाए। जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने कुल 8 अंक टीम के लिए जोड़े। उन्होंने 5 टच पॉइंट, 2 बाउंस पॉइंट और एक टेकल पॉइंट भी इस दौरान हासिल किया।
पॉइंट टेबल का हाल
Watch out, @HaryanaSteelers are coming for the top spot 💥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 5, 2022
It's getting tighter as we inch towards the playoffs 🤯#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/Jyp4N2wrLY
इस शानदार जीत के साथ ही यू मुंबा पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि तमिल थलाइवाज 8वें नंबर और हरियाणा स्टीलर्स 53 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि हार के बाद 46 अंकों के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स 7वें नंबर पर है। यूपी योद्धा 47 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। वहीं 23 अंकों के साथ तेलुगू टाइटंस सबसे नीचे है। टॉप पर दबंग दिल्ली का कब्जा अभी तक बरकरार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS