Pro Kabaddi: हरियाणा और तेलुगू की बीच टक्कर आज, जानें कहां और कब देखें मुकाबला

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में मंगलवार को सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) और तेलुगू टाइटंस (Telugu titans) होगा। हरियाणा 39 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है। उसने 13 मुकाबलों में 6 में जीत जबकि 5 में हारी है। इस दौरान 2 मुकाबले टाई रहे। वहीं तेलुगू टाइटंस पॉइंट टेबल में 19 अंकों के साथ सबसे नीचे है। तेलुगू 13 मैचों में सिर्फ 1 मुकाबला जीता है जबकि 10 में हारी है और 2 टाई रहे।
🚨 𝐅𝐈𝐗𝐓𝐔𝐑𝐄 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄 🚨#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/NIJWXO96fV
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 25, 2022
पीकेएल-8 में 25 जनवरी किसकी किससे होगी टक्कर को कितने मैच हैं?
पीकेएल-8 में 25 जनवरी को हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच होगी टक्कर।
पीकेएल में आज के मुकाबले का समय?
आज 1 मैच खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
पीकेएल के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
डिज़्नी+हॉटस्टार पर पीकेएल के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, विकास छिल्लर, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।
तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, अबे टेटसूरो, आकाश दत्ता अरसुल, प्रिंस, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS