Pro Kabaddi Highlights: जयपुर पिंक पैंथर्स ने मारी बाजी, लगाई लंबी छलांग, जानें बाकी मुकाबलों के परिणाम

Pro Kabaddi Highlights: जयपुर पिंक पैंथर्स ने मारी बाजी, लगाई लंबी छलांग, जानें बाकी मुकाबलों के परिणाम
X
तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मैच में तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 43-25 के बड़े अंतर से करारी मात दी। तमिल थलाइवाज की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए रेडर अजिंक्य पवार ने 10 और मनप्रीत ने 9 अंक हासिल किए।

खेल। सागर के 9 टेकल प्वाइंट के चलते तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मैच में तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 43-25 के बड़े अंतर से करारी मात दी। तमिल थलाइवाज की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए रेडर अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) ने 10 और मनप्रीत (Manpreet) ने 9 अंक हासिल किए। जिससे टीम सामने वाली टीम पर दबाव बनाने में सफल रही। दिन के एक और मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने टेबल (Jaipur Pink Panthers) टॉपर दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को 36- 30 से मात दी।


7वीं जीत की दर्ज

डिफेंडर संदीप (Sandeep) की कप्तानी में जयपुर की टीम (Jaipur Pink Panthers) ने मौजूदा सीजन की अपनी 7वीं जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में लंबी छलांग मारी है। टीम 9वें नंबर से सीधे टॉप-4 में पहुंच गई है। हालांकि इस हार के बावजूद दिल्ली टॉप पर ही काबिज है। जयपुर (Jaipur) के लिए ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 12 अंक हासिल किए जबकि रेडर अर्जुन देशवाल ने 6 अंक। वहीं, दिल्ली के लिए ऑलराउंडर विजय ने सबसे ज्यादा 16 अंक जुटाए।

फिर नाकाम तेलुगू

तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की टीम अब 5वें नंबर पर पहुंच गई है। तेलुगु टाइटंस की टीम एक बार खराब दौर से गुजरती नजर आई। टीम को सिद्धार्थ देसाई समेत रजनीश की गैरमौजूदगी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। तेलुगु मौजूदा सत्र में सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है। थलाइवाज की यह जीत लगातार दूसरी है, जिससे उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद शयद जारी रहे। थलाइवाज ने 15 मुकाबलों में यह 5वीं जीत दर्ज की। उसने 6 मुकाबले टाई रहे हैं। वहीं, टाइटंस को 15 मुकाबलों में 11वीं हार का सामना करना पड़ा है। जो अंक तालिका में सबसे नीचे है।

Tags

Next Story