PT Usha समेत ये 4 सदस्य राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM मोदी ने दी बधाई

PT Usha समेत ये 4 सदस्य राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM मोदी ने दी बधाई
X
राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए चारों सदस्य पीटी उषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वीं. विजयेंद्र प्रसाद को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है।

पूर्व एथलीट पीटी उषा (P.T. Usha) को राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किया गया है। इसके आलावा तीन और ऐसे नाम है जिन्हें राज्यसभा भेजने के लिए मनोनीत किया गया है। इनमें पहला नाम महान संगीतकार इलैयाराजा का है। तो वहीं दूसरा और तीसरा नाम समाजसेवी एवं धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और प्रसिद्ध पटकथा लेखक एवं निर्देशक वीं. विजयेंद्र प्रसाद का है। मनोनीत किये गए चारों सदस्य को प्रधान मंत्री मोदी ने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली पीटी उषा जी हर भारतीय के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। खेलो में उनके योगदान को जाना जाता है। राज्यसभा में मनोनीत होने पर उन्हें बधाई।

प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद अब पीटी उषा ने उन्हें धन्यवाद कहा है। उन्होंने आगे कहा कि "मैं खुश हूं। भारतीय खेलों और एथलीट के लिए ये गर्व का विषय है। PM मोदी खिलाड़ियों के काफी करीब है। वो हर इवेंट में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते है। ये हम सबके लिए प्रेरणा है।" आपको बता दे कि पीटी उषा ने 1984 ओलंपिक खेलों में चौथा स्थान हासिल किया था। इसके बाद वो पुरे देश में लोकप्रिय हो गयी थी।

इसके आलावा शायद ही बहुत कम लोग होंगे जो एथलीट पीटी उषा को उनके पूरे नाम से जानते होंगे। पीटी उषा का पूरा नाम पिलावुल्लाकांडी थेकेपराम्बिल उषा है। इनको भारत के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में शामिल है। केरल के कई हिस्सों में प्रचलित परंपरा के मुताबिक ही उषा के नाम के पहले उनके परिवार का नाम लगाया जाता है। उषा का जन्म पय्योली गांव में हुआ था इसलिए उन्हें पय्योली एक्सप्रेस भी कहा जाता है।

Tags

Next Story