SAI के बेंगलुरु सेंटर में कोरोना का विस्फोट, 35 एथलीट्स Covid-19 Positive

SAI के बेंगलुरु सेंटर में कोरोना का विस्फोट, 35 एथलीट्स Covid-19 Positive
X
अब भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में कोरोना का विस्फोट हुआ है। दरअसल 35 भारतीय जूनियर एथलीट्स कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए।

खेल। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है। अब भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में कोरोना का विस्फोट हुआ है। दरअसल 35 भारतीय जूनियर एथलीट्स कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए।

पीटीआई के हवाले से सूत्रों ने कहा कि साई के बेंगलुरु सेंटर में 35 भारतीय जूनियर एथलीट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी कई नेशनल इवेंट में शामिल हुए हैं।

इस पूरी घटना के बाद साई ने डॉक्टरों की एक कमेटी का गठन किया है। इसके तहत सभी एथलीट्स और स्टाफ का टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही सभी को प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जाएगा। लेकिन राहत की बात ये है कि इन खिलाड़ियों में कोई भी एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ में शामिल होने वाला एथलीट नहीं है।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि साई ने एक सिरे से 210 लोगों को कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें 175 एथलीट्स और 35 कोच शामिल थे। साथ ही जिन एथलीट्स का कोविड टेस्ट निगेटिव है वो नेशनल इवेंट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उन्हें एक और कोरोना टेस्ट में निगेटिव आना होगा।

Tags

Next Story