Wimbledon 2022 : सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-पाविच की जोड़ी, ऐसे बनाई जगह

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मेट पाविच ने अपने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स की जोड़ी को हराकर विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सानिया और पाविच की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की जोड़ी को 1 घंटे 46 मिनट में 6-4, 3-6, 7-5 से हराया। भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको को 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीयता जोड़ी के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से भिड़ेगी।
विंबलडन के इतिहास में सानिया मिर्जा की ओर से किया गया ये बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे पहले वो 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह जीत नहीं पायी थी। मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम में सानिया सिर्फ विंबलडन का ख़िताब ही नहीं जीत पायी थी। 6 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया मिर्जा पहले ही सत्र के अंत में संन्यास की घोषणा कर चुकी है।
पहली बार क्वार्टर फाइनल में मारिया
तात्याना मारिया ने दूसरे सेट में 2 मैच प्वाइंट बचाए और 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना को हराकर 34 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व रैंकिंग में 103 वें स्थान पर काबिज मारिया ने करीबी मुकाबले में 5-7, 7-5, 7-5 से जीत हासिल की। जर्मनी की ये खिलाड़ी एकल ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला है। ग्रैंड स्लैम में इससे पहले मारिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंचना था। वह अपने अंतिम 8 ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में पहले दौर में हार गई थी। अगले दौर में उनका सामना हमवतन ज्यूल निमियर से होगा। पहली बार विम्बलडन में भाग ले रही निमियर ने स्थानीय दिग्गज हीथर वॉटसन को शिकस्त दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS