Hockey India के CWG से हटने पर भड़के अनुराग ठाकुर, खेल मंत्री ने कहा- हमसे सलाह लेनी चाहिए थी

Hockey India के CWG से हटने पर भड़के अनुराग ठाकुर, खेल मंत्री ने कहा- हमसे सलाह लेनी चाहिए थी
X
खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महासंघ को इस तरह के फैसले से पहले सरकार के साथ बात करनी चाहिए थी।

खेल। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (Commonhealth Games) से हटने का फैसला लिया है। वहीं इस एकतरफा फैसले के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने हॉकी इंडिया को आड़े हाथों लिया है। खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महासंघ को इस तरह के फैसले से पहले सरकार के साथ बात करनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में ओलंपिक खेलों (Olympics Games) का मुख्य वित्त पोषक होने के कारण सरकार को राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व पर निर्णय करने का पूरा अधिकारी है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी महासंघ को इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए और पहले सरकार से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि ये महासंघ की टीम नहीं, राष्ट्रीय टीम है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश में केवल 18 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि उन्हें सरकार और संबंधित विभाग से बात करनी चाहिए।

साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि देश में हॉकी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ठाकुर ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि पेशेवर खिलाड़ियों के लिए लगातार दो टूर्नामेंट में खेलना नयी बात नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि एशियाई खेलों को प्राथमिकता दी जा रही है और मैं सिर्फ ये कह रहा हूं कि भारतीय टीम कहां खेलेगी, ये केवल महासंघ नहीं सरकार पर भी निर्भर करता है।

Tags

Next Story