Video : Lionel Messi के मेजिकल गोल को देखकर, भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने भी जोड़े हाथ!

Video : Lionel Messi के मेजिकल गोल को देखकर, भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने भी जोड़े हाथ!
X
Lionel Messi : लियोनेल मेस्सी के गोल को देखकर भारतीय फुटबॉल टीम (indian footbal team) के कप्तान सुनील छेत्री (sunil chhetri) भी खुश हो गए। सुनील छेत्री ने लियोनेल मेस्सी लिखते हुए हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर किए और मैच देखने की खुशी जाहिर की।

चैंपियंस लीग (champions league 2020) में कल हुए बार्सिलोना एफसी (barcelona fc) और नपोलि फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबले में बार्सिलोना ने शानदार जीत दर्ज की। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने नपोलि को 3-1 (barcelona vs napoli) से मात दी, इसमें स्टार फुटबॉलर मेस्सी (lionel messi) ने भी एक गोल दागा।

लियोनेल मेस्सी के मैजिकल गोल (lionel messi magical goal) ने सभी दर्शकों का दिल जीता। लियोनेल मेस्सी ने 23वें मिनट में शानदार गोल किया, इसमें उन्होंने कई सारे खिलाड़ियों को बीट करते हुए शानदार गोल दागा।

लियोनेल मेस्सी के गोल को देखकर भारतीय फुटबॉल टीम (indian footbal team) के कप्तान सुनील छेत्री (sunil chhetri) भी खुश हो गए। सुनील छेत्री ने लियोनेल मेस्सी लिखते हुए हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर किए और मैच देखने की खुशी जाहिर की।



Tags

Next Story