Swiss Open Badminton: सिंधु ने किया बड़ा उलटफेर, जीता स्विस ओपन का खिताब

खेल। इंडिया की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बाजी मार दी है। उन्होंने स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (Swiss Open Badminton Championships) का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने फाइनल मैच में थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया है। 49 मिनट तक चले इस फाइनल में सिंधु ने बुसानन को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में सिंधु और थाईलैंड की खिलाड़ी के बीच कड़ी चल रही थी और एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी पर चल रहा था। इसके बाद सिंधु ने दो अंक की लीड बनाई और स्कोर 7-5 कर दिया। इसके बाद बुसानन ने स्कोर 9-9 से फिर एक बार बराबर कर दिया। जिसके बाद फिर से सिंधु शानदार प्रदर्शन कर एक अंक की लीड फिर से बना ली और स्कोर 12-11 कर दिया।
PERFECT MONDAY 𝐌𝐎𝐓𝐈𝐕𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍!🔥🤩
— BAI Media (@BAI_Media) March 28, 2022
📸: PV Sindhu/Twitter#IndiaontheRise#Mondaymotivation#badminton pic.twitter.com/U1atlsRTSS
धीरे-धीरे सिंधु ने इस खिताबी मैच में अपना शानदार खेल बरकरार रखा। पहले तो स्कोर 15-13 और फिर 17-5 कर दिया। आखिर वक्त में सिंधु ने पहले गेम में 21-16 से शानदार जीत दर्ज की। दूसरे गेम में सिंधु ने 11-2 की बड़ी बढ़त बनाई और फिर 21-8 से इस मैच को जीत लिया। विश्व की 7वें नंबर वाली खिलाड़ी सिंधु ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-19 से हरा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS