Swiss Open: पीवी सिंधु ने की फाइनल में एंट्री, प्रणय भी खेलेंगे खिताबी मैच

Swiss Open: पीवी सिंधु ने की फाइनल में एंट्री, प्रणय भी खेलेंगे खिताबी मैच
X
स्विस ओपन (Swiss Open) का खिताबी मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) समेत एच एस प्रणय (HS Prannoy) ने स्विस ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

खेल। स्विस ओपन (Swiss Open) का खिताबी मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) समेत एच एस प्रणय (HS Prannoy) ने स्विस ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला वर्ग में सिंधु ने जबकि पुरुष एकल वर्ग के प्रणय ने खिताबी मुकाबले में शानदार एंट्री की है। वर्ल्ड में 7वें नंबर पर काबिज बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू ने थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-19 से मात दी। जबकि प्रणय की बात करें तो उन्होंने इंडोनेशिया के दुनिया के 5वें नंबर वाले खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 21-19, 19-21, 21-18 से हरा दिया।

प्रणय ने 5 साल बाद किसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एंट्री की है। उन्होंने साल 2017 में यूएस ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। फाइनल में सिंधु का सामना अब रविवार यानी आज थाईलैंड की बुसानन से होने वाला है। जबकि प्रणय की टक्कर हमवतन किदांबी श्रीकांत समेत इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होने वाली है। वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत जीतने वाले किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने क्वार्टर फाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को 21-19, 19-21, 22-20 से मात दी थी।

Tags

Next Story