Syed Modi International: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जीता खिताबी मुकाबला

खेल। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार यानी आज सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जीत लिया है। साल 2022 में सिंधु का यह पहला बड़ा खिताब है। लखनऊ के बाबू बनारसी इंडोर स्टेडियम में खेले इस खिताबी मुकाबले में सिंधु ने मालविका बंसोद (Malvika Bansod) को करारी मात दी। सिंधु ने मालविका को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से शिकस्त देकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
Sindhu Wins her 2nd #SyedModi2022 BWF #Super300Title 🏆@Pvsindhu1 defeats compatriot #MalvikaBansod (21-13, 21-16) in the final to win the #SyedModiInternational2022 Women's Singles Title
— SAI Media (@Media_SAI) January 23, 2022
Many Congratulations 👏 👏 #IndianSports#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/IvUCPEOnxX
35 मिनट में जीता मैच
शीर्ष वरीयता पीवी सिंधु ने इस अहम मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए मालविका को मुकाबले में वापसी नहीं करने दी। 26 वर्षीय सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए इस मुकाबले को सिर्फ 35 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। पीवी सिंधु का साल 2022 का यह पहला खिताब है। इससे पहले उन्होंने साल की शुरुआत इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से आगाज की थी। इंडिया ओपन में सिंधु खिताब जीतने से चूक गई थी, उन्हें सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा।
An all-Indian final 🇮🇳 where Malvika Bansod rivals former world champion and top seed @Pvsindhu1.#BWFWorldTour #SyedModi2022 pic.twitter.com/EFBiRdYJsY
— BWF (@bwfmedia) January 23, 2022
कोरोना के चलते रद्द हुए पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला
बता दें कि, कोरोना के चलते सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला रद्द कर दिया गया। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) ने रविवार को मुकाबला होने से कुछ देर पहले ही इसकी पुष्टि कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS