Thailand Open Boxing: फाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, अब 7 मुक्केबाज पेश करेंगे चुनौती

खेल। वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच रजत पदक विजेता अमित पंघाल (Amit Panghal) समेत तीन भारतीय मुक्केबाजों ने थाईलैंड ओपन (Thailand Open) के फाइनल में एंट्री कर ली है। महिलाओं के वर्ग में अनंता प्रहलाद 54 भारवर्ग जबकि पुरुषों में सुमित 75 भारवर्ग और अमित पंघाल 52 भारवर्ग ने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शानदार एंट्री मारी है।
🇮🇳's @Boxerpanghal (52 kg) ends his #ThailandOpen campaign with a 🥈 medal to his name as he goes down 2️⃣-3️⃣ in a close fought final against Rogen Ladon of 🇵🇭 in Phuket, Thailand.
— Boxing Federation (@BFI_official) April 9, 2022
Congratulations 👏#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/LgPwgDLZBk
𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒 🔥🔖
— Boxing Federation (@BFI_official) April 9, 2022
🇮🇳 boxers will enter the ring vying for that 🥇 medal today in the finals at #ThailandOpen 💪
All the best 🤜🤛#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/AFEmy7icBi
मनीषा 57 भारवर्ग, पूजा 69 भारवर्ग समेत भाग्यबती कचारी 75 भारवर्ग को अपने-अपने सेमीफाइनल मैच में हार मिलने की वजह से कांस्य पदक दिया गया। चार भारतीय मुक्केबाजों ने आशीष कुमार 81 किग्रा, मोनिका 48 किग्रा, गोविंद साहनी 48 किग्रा समेत वरिंदर सिंह 60 किग्रा ने पहले ही खिताबी मुकाबले में जगह बना ली थी। इस तरह से 7 भारतीय मुक्केबाज फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने की दौड़ में नजर आने वाले हैं। पंघाल ने वियतनाम के ट्रान वान थाओ और सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाखिस्तान के अयातुल्ला ताकीज को मात दी। अनंता ने वियतनाम की मुक्केबाज बुई तरोन थाई पर 5-0 की शानदार जीत हासिल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS