Tokyo Olympic में दंगल करेगी हरियाणा की बेटी, 50 kg कैटेगरी में लाएगी मेडल!

Tokyo Olympic में दंगल करेगी हरियाणा की बेटी, 50 kg कैटेगरी में लाएगी मेडल!
X
हरियाणा की सीमा बिसला ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 50 किलोभाग कैटेगरी के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं इससे पहले वह कॉमनवेल्थ और एशियाड, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी मेडल दिलवा चुकी हैं।

खेल। महज 12 साल की उम्र से पहलवानी (wrestling) के गुर सीखने वाली हरियाणा (Haryana) की सीमा बिसला (Seema bisla) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए क्वालीफाई किया है। सीमा महिला कुश्ती के 50 किलोभाग कैटेगरी में ओलंपिक में अपना दमखम दिखाएगी। वहीं इससे पहले वह कॉमनवेल्थ और एशियाड, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी मेडल दिलवा चुकी हैं।

वहीं अबतक टोक्यो के लिए हरियाणा से 29 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है, रोहतक से बॉक्सर अमित पंघाल और कुश्ती में सीमा बिसला जैसी कई महिला पहलवानों ने भी 50 किलोभार कैटेगरी में क्वालीफाई किया है।

रोहतक के छोटे से गांव गुढान में 1993 में जन्मी सीमा अपने 5 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्हें बचपन से ही कुश्ती का शौक था। उनके पिता आजाद बिसला किसान हैं। सीमा ने अपने कश्ती के बल पर नेशनल और इंटरनेशनल पदक जीते। इसी के बाद सीमा को हरियाणा सरकार में सीनियर कुश्ती कोच के पद पर नौकरी मिली।

सीमा ने अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर कुश्ती में अपना नाम बनाया और देश के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया। वह दिन में 12 घंटे अभ्यास करती हैं। दरअसल वह पहले रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करती थीं, लेकिन रेलवे में जाने के बाद उन्हें रेलवे के कोच ने बहुत मेहनत करवाई। हालांकि उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन वह कोच से आज भी ट्रेनिंग लेती हैं। इसके साथ ही उनके घर वालों को भी उम्मीद है कि वह टोक्यो ओलंपिक में पदक जरूर लाएंगी।

Tags

Next Story