Golden Boy को काफी ढूंढने पर मिला उनका भाला, पाक खिलाड़ी लेकर टहल रहा था नीरज का जैवलिन

Golden Boy को काफी ढूंढने पर मिला उनका भाला, पाक खिलाड़ी लेकर टहल रहा था नीरज का जैवलिन
X
नीरज ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि फाइनल मुकाबले की शुरुआत में मैं अपना जैवलिन ढूंढ रहा था, लेकिन मेरा जैवलिन मिल नहीं रहा था। अचानक मेरी नजर पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर पड़ी, जो मेरा भाला लेकर टहल रहे थे।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने वाले देश के गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले के दिन उन्होंने जल्दी में अपना भाला फेंका था। इसके पीछे का कारण था कि उन्हें अपना जैवलिन ढूंढने में देरी हो गई थी।

दरअसल नीरज ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि फाइनल मुकाबले की शुरुआत में मैं अपना जैवलिन ढूंढ रहा था, लेकिन मेरा जैवलिन मिल नहीं रहा था। अचानक मेरी नजर पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर पड़ी, जो मेरा भाला लेकर टहल रहे थे। इसके बाद मैं उनके पास गया और कहा कि भाई मेरा जैवलिन मुझे दे दो, ये मेरा है और मुझे इसी से थ्रो करना है। उसके बाद उन्होंने मुझे मेरा जैवलिन वापस कर दिया। साथ ही नीरज ने कहा कि इसी कारण मैंने अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था।

उनके इस इंटरव्यू के बाद से ही इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर चुके हैं, साथ ही लोगों ने नीरज की हौसलाफजाई भी की है। साथ ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।



गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने भारत को 13 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया है। साथ ही वह ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने थे। वहीं नीरज से पहले ये कारनामा 2008 में बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था जिन्होंने देश को गोल्ड दिलाया था।

Tags

Next Story