Golden Boy को काफी ढूंढने पर मिला उनका भाला, पाक खिलाड़ी लेकर टहल रहा था नीरज का जैवलिन

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने वाले देश के गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले के दिन उन्होंने जल्दी में अपना भाला फेंका था। इसके पीछे का कारण था कि उन्हें अपना जैवलिन ढूंढने में देरी हो गई थी।
दरअसल नीरज ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि फाइनल मुकाबले की शुरुआत में मैं अपना जैवलिन ढूंढ रहा था, लेकिन मेरा जैवलिन मिल नहीं रहा था। अचानक मेरी नजर पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर पड़ी, जो मेरा भाला लेकर टहल रहे थे। इसके बाद मैं उनके पास गया और कहा कि भाई मेरा जैवलिन मुझे दे दो, ये मेरा है और मुझे इसी से थ्रो करना है। उसके बाद उन्होंने मुझे मेरा जैवलिन वापस कर दिया। साथ ही नीरज ने कहा कि इसी कारण मैंने अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था।
उनके इस इंटरव्यू के बाद से ही इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर चुके हैं, साथ ही लोगों ने नीरज की हौसलाफजाई भी की है। साथ ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।
This video will go down in history as evidence of Pakistan's Arshad Nadeem stealing the javelin of Neeraj Chopra at #Tokyo2020.
— Soumyadipta (@Soumyadipta) August 25, 2021
Neeraj's first throw could have been better if this shameful incident didn't happen.
Arshad is lucky that @WeAreTeamIndia didn't lodge a complaint. pic.twitter.com/VyQ1ncERyw
Why did Arshad Nadeem take away Neeraj Chopra's javelin during the Olympics finals just before his throw? pic.twitter.com/qt27hitFV9
— Arun Pudur 🇮🇳 (@arunpudur) August 25, 2021
Tokyo Olympics gold medallist Neeraj Chopra revealed that Pakistan athlete Arshad Nadeem had taken away his javelin just before the final. When Neeraj found that Arshad had his Javelin, then he asked him to give it back.
— Krishna Priya (@Krishna_Priiya) August 25, 2021
A Pakistani players forte! pic.twitter.com/7vPfXDsgp2
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने भारत को 13 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया है। साथ ही वह ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने थे। वहीं नीरज से पहले ये कारनामा 2008 में बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था जिन्होंने देश को गोल्ड दिलाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS