देश से ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों और कोचों को लगाया गया कोरोना का टीका, 20 मई को तोक्यो होंगे रवाना

देश में तेजी फैल रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते हर कोई डरा हुआ है। साथ ही इस से बचने के लिए (Corona Vaccination) कोरोना वायरस का टीकाकरण 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू हो गया है। इतना ही नहीं सरकार देश से बाहर जाने वाले खिलाड़ियों को आगे आकर कोरोना वैक्सीन के टीके लगवा रही है। इसी कड़ी में तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारत के कई निशानेबाजों, कोचों और अधिकारियों ने गुरूवार को कोरोना टीके का पहला डोज लगवा लिया ।
11 मई स पहले लगवाने थे टीके
दरअसल, निशानेबाजों को 11 मई को यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिये क्रोएशिया रवाना होने से पहले टीका लगवाने थे। इसके लिए उन्हें प्राथमिकता भी दी गई। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) सूत्र ने अनुसार, सभी निशानेबाजों को आज टीके लग गए है। कुछ खिलाड़ियों ने दिल्ली में तो कुछ ने अपने शहर जहां वो रह रहे हैं। वहां पर कोरोना के टीके लगवाये हैं। '' भारतीय टीम के कुछ सदस्यों ने पिछले महीने ही टीके का पहला डोज ले लिया था। इनमें मनु भाकर और अंजुम मुद्गिल भी शामिल है। वहीं भाकर ने हरियाणा के झज्जर में सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के कोचों में से समरेश जंग, सुमा शिरूर और दीपाली देशपांडे ने पिछले महीने टीका लगवाया लिया था। भारतीय निशानेबाज 20 मई से छह जून तक यूरोपीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे और जगरेब से सीधे तोक्यो रवाना हो जायेंगे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS