Tokyo Olympics तलरबाजी में भवानी देवी ने रचा इतिहास, ओलंपिक में पहला मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

Tokyo Olympics तलरबाजी में भवानी देवी ने रचा इतिहास, ओलंपिक में पहला मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
X
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तलवारबाजी में भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में पहला मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की तरफ से भवानी देवी (Bhawani devi) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल वह ओलंपिक में पहला मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं। दरअसल महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे स्पर्धा में भवानी देवी ने ट्यूनीशिया (Tunisia) की नादिया बेन अजीजी (Nadia Ben Azizi) को 15-3 से हारकर दूसरे दौर अपनी जगह बनाई है। बता दें कि भारतीय तलवारबाज भवानी ने अपने प्रदर्शन के दौरान शुरु से ही आक्रामक रवैया अपनाया जिससे उन्होंने अजीजी के 'खुले स्टांस' का बखूबी फायदा उठाया और उन्हें अंक बनाने में भी मदद मिली।

वहीं तीन मिनटे के पहले पीरियड में भवानी ने एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 की मजबूत बढ़ बनाई। नादिया ने दूसरे पीरियड में कुछ सुधार जरुर किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त मजबूत करनी जारी रखी और सिर्फ 6 मिनट 14 सेकेंड में मुकाबला अपने नाम कर दिया। दरअसल तलरवारबाजी में जो भी प्रतिभागी पहले 15 अंक हासिल करता है तो उसे विजेता घोषित किया जाता है। इसके साथ ही सेबर स्पर्धा में तलवारबाज एक-दूसरे के शरीर पर वार करके पॉइंट्स कमाते हैं, इसमें कमर के ऊपर, कलाइयों के अलावा कहीं भी तलवार को टच कराकर पॉइंट बना सकते हैं। इसके साथ ही अगले दौर में भवानी का मुकाबला फ्रांस की मैनन ब्रूनेट की से होगा, जो रियो ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंची थी।

बता दें कि भवानी देवी चेन्नई की रहने वाली हैं, वह ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं इसके साथ ही वह आठ बार की नेशनल चैंपियन भी रह चुकीं हैं। इससे पहले भवानी ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप टीम इवेंट्स में एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीते हैं। जबकि इसी चैंपियनशिप के इंडिविजुअल इवेंट में उनके नाम एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। 2010 की एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप में भी वह कांस्य पदक जीत चुकीं हैं।


Tags

Next Story