Tokyo Olympics: लवलीना ने अपने पंच से किया मेडल पक्का, निएन चिन को किया चित

Tokyo Olympics: लवलीना ने अपने पंच से किया मेडल पक्का, निएन चिन को किया चित
X
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय स्टर बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही लवलीना ने देश के लिए दूसरा पदक पक्का कर लिया है।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय स्टार बॉक्सर (Indian Boxer) लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही लवलीना ने देश के लिए दूसरा पदक पक्का कर लिया है। दरअसल 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीनी ताइपे (Chinese Taipei) की निएन चिन (Nien-Chin Chen) को 4-1 से परास्त कर दिया है।

वहीं अब बुधवार को सेमीफाइनल में लवलीना मौजूदा विश्व चैंपियन तूर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी। पहले राउंड में लवलीना चीनी ताईपे की मुक्केबाज पर भारी पड़ीं, उन्होंने कुछ शानदार राइट और लेफ्ट हुक जड़े। तो दूसरी ओर से निएच चेन ने भी अटैक करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं। पहले राउंड में तीन जजों ने लवलीना और दो जजों ने विपक्षी मुक्केबाज को बेहतर माना है।

दूसरे राउंड में भारतीय बॉक्सर पूरी तरह विपक्षी खिलाड़ी पर भी हावी रहीं और पांचों जजों ने लवलीना के प्रदर्शन को बेहतर माना। दो राउंड में बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय मुक्केबाज ने डिफेंसिव होकर खेलना सही समझा। हालांकि, निएन चिन ने कुछ पंच जड़ने की कोशिश जरूर की लेकिन वह फिर नाकामयाब रहीं इसके बाद तीसरे राउंड का फैसला भी लवलीना के हक में हुआ। बता दें कि लवलीना की निएन चिन के खिलाफ ये पहली जीत है इससे पहले उन्होंने तीन मौकों पर निएन का सामना किया था लेकिन असफल रहीं थीं।

पहले जज ने लवलीना को 30, दूसरे ने 29, तीसरे ने 28 और चौथे और पांचवें जज ने 30-30 अंक दिए। वहीं निएन चिन को पहले जज ने 27, दूसरे ने 28, तीसरे ने 29 और चौथे और पांचवें जज ने 27-27 दिए। लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक की मुक्केबाजी इवेंट में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं।

लवलीना को पहले जज ने 30, दूसरे ने 29, तीसरे ने 28, चौथे ने 30 और पांचवें जज ने 30 अंक दिए. वहीं, निएन चिन को पहले जज ने 27, दूसरे ने 28, तीसरे ने 29, चौथे ने 27 और आखिरी जज ने भी कुल 27 अंक दिए।

खेल मंत्री ने दी बधाई

वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लवलीना को बधाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, " लवलीना ने सेमी-फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है! वेल डन @LovlinaBorgohai, सुबह भारत के जागने के साथ ही क्या बेहतरीन खबर है। हम टीवी स्क्रीन पर आपको एक्शन करते हुए देख रहे हैं।"

Tags

Next Story