Tokyo Olympics: लवलीना ने अपने पंच से किया मेडल पक्का, निएन चिन को किया चित

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय स्टार बॉक्सर (Indian Boxer) लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही लवलीना ने देश के लिए दूसरा पदक पक्का कर लिया है। दरअसल 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीनी ताइपे (Chinese Taipei) की निएन चिन (Nien-Chin Chen) को 4-1 से परास्त कर दिया है।
वहीं अब बुधवार को सेमीफाइनल में लवलीना मौजूदा विश्व चैंपियन तूर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी। पहले राउंड में लवलीना चीनी ताईपे की मुक्केबाज पर भारी पड़ीं, उन्होंने कुछ शानदार राइट और लेफ्ट हुक जड़े। तो दूसरी ओर से निएच चेन ने भी अटैक करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं। पहले राउंड में तीन जजों ने लवलीना और दो जजों ने विपक्षी मुक्केबाज को बेहतर माना है।
She took a break from #Olympics preps when her mother underwent a kidney transplant, later coaching staff got infected in training centre when 2nd wave of covid hit the country
— Boxing Federation (@BFI_official) July 30, 2021
But she kept punching against the odds and is now the 1st Olympic medalist boxer for 🇮🇳 at @Tokyo2020 pic.twitter.com/XzTtWcyYSz
दूसरे राउंड में भारतीय बॉक्सर पूरी तरह विपक्षी खिलाड़ी पर भी हावी रहीं और पांचों जजों ने लवलीना के प्रदर्शन को बेहतर माना। दो राउंड में बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय मुक्केबाज ने डिफेंसिव होकर खेलना सही समझा। हालांकि, निएन चिन ने कुछ पंच जड़ने की कोशिश जरूर की लेकिन वह फिर नाकामयाब रहीं इसके बाद तीसरे राउंड का फैसला भी लवलीना के हक में हुआ। बता दें कि लवलीना की निएन चिन के खिलाफ ये पहली जीत है इससे पहले उन्होंने तीन मौकों पर निएन का सामना किया था लेकिन असफल रहीं थीं।
पहले जज ने लवलीना को 30, दूसरे ने 29, तीसरे ने 28 और चौथे और पांचवें जज ने 30-30 अंक दिए। वहीं निएन चिन को पहले जज ने 27, दूसरे ने 28, तीसरे ने 29 और चौथे और पांचवें जज ने 27-27 दिए। लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक की मुक्केबाजी इवेंट में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं।
लवलीना को पहले जज ने 30, दूसरे ने 29, तीसरे ने 28, चौथे ने 30 और पांचवें जज ने 30 अंक दिए. वहीं, निएन चिन को पहले जज ने 27, दूसरे ने 28, तीसरे ने 29, चौथे ने 27 और आखिरी जज ने भी कुल 27 अंक दिए।
खेल मंत्री ने दी बधाई
Lovlina has entered the Semi Finals !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 30, 2021
Well done @LovlinaBorgohai, what an amazing news for India to wake up to today!
We've been glued to the tv screen watching you in action! https://t.co/s1Tk1BGxV7
वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लवलीना को बधाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, " लवलीना ने सेमी-फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है! वेल डन @LovlinaBorgohai, सुबह भारत के जागने के साथ ही क्या बेहतरीन खबर है। हम टीवी स्क्रीन पर आपको एक्शन करते हुए देख रहे हैं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS