टोक्यो पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल, जोर शोर से हुआ स्वागत

खेल। 23 जुलाई से शुरु होने वाले ओलंपिक खेलों (Olympics Games) के लिए भारतीय खिलाड़ियों (Indian athletes) का पहला दल रविवार को टोक्यो (Tokyo) पहुंच चुका है। भारत (India) का 228 सदस्यी दल ओलंपिक में भाग लेगा, जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं भारत के 8 खेलों तीरंदाजी (Archery), बैडमिंटन (Badminton), टेबल टेनिस (Table tennis), हॉकी (Hockey), जूडो (Judo), जिम्नास्टिक (Gymnastics), तैराकी (Swimming) और भारोत्तोलन (Weightlifting) के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी नई दिल्ली (New Delhi) से विशेष विमान से टोक्यो पहुंचे। इसके साथ ही पहला दल 88 सदस्यों का है जिनमें 54 खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ और भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। हवाई अड्डे (Airport) पर हाथ में बैनर लेकर कुरोबे शहर के प्रतिनिधियों ने भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया। बता दें कि बैनर पर लिखा था, "कुरोबे भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करता है #चीयर्स फॉर इंडिया।"
Touchdown Tokyo 🛬
— SAIMedia (@Media_SAI) July 18, 2021
Our contingent has safely landed in Tokyo. Here's a peek from their arrival at the airport. #Hockey#Cheer4India @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @YASMinistry @WeAreTeamIndia @TheHockeyIndia @DDNewslive @ddsportschannel pic.twitter.com/UK8goPPwa5
दरअसल, यह दल किसी एक खेल में भारत का सबसे बड़ा दल है, जिसमें हॉकी में पुरुष और महिला टीमें भी शामिल हैं। वहीं शनिवार की रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हर्ष ध्वनि, तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामना संदेशों के साथ दल को विदाई दी। इस दौरान ठाकुर के अलावा समारोह में खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहत भी मौजूद रहे।
Touchdown Tokyo🛬
— SAIMedia (@Media_SAI) July 18, 2021
Our Archery contingent is welcomed with smiles & warmth by the people of Kurobe, host town.
We thank them for their support & hospitality shown to our athletes
Share your best wishes with #Cheer4India
@ImDeepikaK @ArcherAtanu @tarundeepraii @pravinarcher pic.twitter.com/Pdqo661mVa
वहीं भारत के कुछ खिलाड़ी विदेशों में अपने अभ्यास स्थलों से पहले ही टोक्यो पहुंच चुके थे, भारत की एकमात्र भारोत्तोलक मीराबाई चानू अमेरिका के सेंट लुई में अपने अभ्यास स्थल से शुक्रवार को टोक्यो पहुंची। मुक्केबाज और निशानेबाज इटली और क्रोएशिया में अभ्यास करने के बाद यहां पहुंचे हैं। बता दें कि सबसे पहले चार भारतीय नाविक नेत्र कुमानन और विष्णु सरवनन, केसी गणपति और वरुण ठक्कर यूरोप में अपने अभ्यास स्थलों से टोक्यो पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को अभ्यास भी शुरु कर चुके हैं इसके अलावा रोइंग टीम भी टोक्यो पहुंच चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS