Tokyo Olympics: हॉकी में भारत ने अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) ने चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) को 3-1 से हराकर पुरुष हॉकी स्पर्धा (Men's Hockey) के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 2016 रियो ओलंपिक (2016 Rio Olympics) में स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना के खिलाफ आखिरी तीन मिनट में दो गोल कर भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वहीं इससे पिछले मैच में स्पेन (Spain) को हराने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर ये अहम मुकाबला जीता है।
Varun Kumar landed on the scoresheet with a powerful drag flick to give #IND the lead in their 3-1 win over defending champions, #ARG#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Hockey | @varunhockey pic.twitter.com/r9gjnGI5aD
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 29, 2021
भारतीय युवा ब्रिगेड का ये पहला ओलंपिक है, जो चार दशक बाद ओलंपिक पदक जीतने के और करीब पहुंच गया है। भारत की तरफ से वरुण कुमार ने 43वें, विकेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किए। वहीं अर्जेंटीना की तरफ से 48वें मिनट में माइको केसेला के गोल के दम पर बराबरी की और 58वें मिनट तक स्कोर को बराबर रखा। तीन मिनट के अंतराल में दो गोल दागकर भारत ने साबित कर दिया वह टीम निर्णायक मौकों पर दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है।
पूल-ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरे स्थान पर चल रहा है, अब भारतीय टीम को 30 जुलाई को आखिरी पूल मैच में मेजबान जापान से भिड़ना है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीत के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वहीं मनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम ने स्पेन पर 3-0 की जीत दर्ज कर वापसी की।
बता दें कि 1980 में मास्को ओलंपिक में भारत ने अपने 8 स्वर्ण पदकों में से अपना आखिरी मेडल आज ही के दिन जीता था।
गौरतलब है कि, अर्जेंटीना पर भारतीय टीम कुछ सालों से भारी पड़ रही है, इस साल की शुरुआत में एफआईएच प्रो लीग के दोनों मुकाबलों में भारत ने अर्जेंटीना को मात दी थी। इसके पहले मुकाबले में 2-2 से बराबरी पर खत्म होने के बाद शूट-आउट में भारतीय टीम को 3-2 से जीत मिली थी। वहीं इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने 3-0 से जीत हासिल की। 2016 रियो ओलंपिक में भी भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS