Tokyo Olympics: अतनु दास ने तीसरे दौर में पहुंचकर जगाई मेडल की उम्मीद, दक्षिण कोरियाई तीरंदाज को हराया

खेल। ओलंपिक (Olympics) में भारतीय स्टार तीरंदाज अतनु दास (Atanu Das) ने दूसरे दौरे के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया (South Korea) के ओह जिन हयेक (Oh Jin-Hyek) को शूट ऑफ में हराया है। इसके बाद वह पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं दक्षिण कोरिया के ओह जिन हयेक दो बार के ओलंपिक चैंपियन (Olympics champion) रह चुके हैं।
अतनु ने जोरदार वापसी करते हुए 6-5 से जीत दर्ज की, जबकि दक्षिण कोरियाई तीरंदाज ने 9 अंक जुटाए। इसके बाद दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी अतनु ने 10वें अंक पर निशाना साधकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। जिन हयेक मौजूदा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली कोरियाई टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि, पुरुष व्यक्तिगत कैटेगरी में तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव हारने के बाद पहले ही बाहर हो चुके हैं, जबकि दुनिया की नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी भी तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर चुकीं हैं।
वहीं अतनु को हवा से सामंजस्य बिठाने में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन वह अपना धैर्य बनाए हुए अहम समय में जीत दर्ज करने में सफल रहे। उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी जरुर दिखी, उन्होंने अपने से कम रैंकिंग वाले चीनी ताइपे (ताइवान) के यू चेंग डेंग (Yu Cheng Deng) पर पहले दौर में 6-4 की जीत के दौरान विरोधी खिलाड़ी को वापसी का मौका दिया, लेकिन जिन हयेक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
अब अगले दौर मे दास का सामना मेजबान जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा, जो कि लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता हैं। इसके साथ ही फुरुकावा कांस्य पदक जीतने वाली जापानी टीम का हिस्सा भी रहे। दक्षिण कोरियाई तीरंदाज ने पहले सेट में आठ और नौ अंक से 26 अंक जुटाए। पहले दो प्रयास में अतनु ने आठ अंक से खराब शुरुआत की और आखिरी प्रयास में 9 अंक के बावजूद 25 अंक ही अपने खाते में जोड़ पाए जिससे प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी ने पहला सेट जीता। दूसरे और तीसरे सेट 27-27 के समान स्कोर से बराबर रहे, जिससे चौथे सेट से पहले जिन हयेक को 4-2 की बढ़त मिली।
वहीं चौथे सेट मे जब दास 17-16 से आगे थे, कब जिन हयेक हड़बड़ा गए और आखिरी तीर पर 6 अंक ही जुटा पाए। जबकि अतनु ने 10 पर निशाना साधकर 27-22 के बड़े अंतर से सेट जीता। पांचवें और निर्णायक सेट में दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने 10 और 9 अंक के साथ शुरुआत की, जहां जिन हयेक ने आखिरी प्रयास में 9 अंक जुटाए तो वहीं अतनु ने जीत के लिए 10 अंक की जरूरत पर 9 अंक ही जुटाए। जिससे सेट 28-28 से बराबर रहा और मुकाबला शूट आउट में खिंच गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS