Tokyo Olympics: जीत की पटरी पर लौटी भारतीय हॉकी टीम, स्पेन को 3-0 से हराया

Tokyo Olympics:  जीत की पटरी पर लौटी भारतीय हॉकी टीम, स्पेन को 3-0 से हराया
X
भारतीय हॉकी टीम जीत की पटरी पर लौटने के बाद मंगलवार को पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में उसने स्पेन को 3-0 से मात दी है।

खेल। ऑस्ट्रेलिया (Australia) से करारी हार मिलने के बाद एक बार फिर से भारतीय हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) जीत की पटरी पर लौटी है, दरअसल मंगलवार को पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में उसने स्पेन (Spain) को 3-0 से मात दी है। वहीं भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे रूपिंदर पाल सिंह (Rupinder Pal Singh), जिन्होंने सबसे ज्यादा दो गोल दागे, रूपिंदर ने 15वें और 51वें मिनट में गोल दागे। इसके साथ ही सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh) ने भी 14वें मिनट में शानदार गोल दागा। अब भारत को 29 जुलाई को अर्जेंटीना (Argentina) से भिड़ना है, जिसमें भारतीय टीम मजबूत इरादों के साथ उतरेगी।

वहीं मुकाबले के शुरुआत में भारत ने स्पेन पर क्वार्टर में पूरी तरह से दवाब बनाया था, खेल के 14वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद अगले ही मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया जिसपर रूपिंदर पाल सिंह ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि, स्पेनिश टीम ने भी आक्रामकता दिखाई और तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए।

तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई, इससे पहले दिलप्रीत सिंह और सुमित के पास गोल करने का मौका था लेकिन स्पेनिश गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए उनके गोल को रोक दिया। चौथे और आखिरी क्वार्टर के छठे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे रुपिंदर पाल सिंह ने गोल में तब्दील कर टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई। इसके साथ ही भारतीय गोलकीपर और डिफेंडरों ने स्पेनिश टीम को गोल नहीं करने दिया, वहीं गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने 6 शॉट्स बचाव किए।

बता दें कि, ग्रुप- ए में भारत के साथ अर्जेंटीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड और स्पेन है। वहीं ग्रुप-बी में बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें अगले चरण में पहुंचेंगी। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर है, उसे तीन मुकाबले में दो जीत और एक हार मिली है।

Tags

Next Story