Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को पछाड़ा, क्वार्टर फाइनल में एंट्री की उम्मीद

Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को पछाड़ा, क्वार्टर फाइनल में एंट्री की उम्मीद
X
अब शनिवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है इसमें जीतने के साथ ही भारत को गोल औसत भी बेहतर रखना होगा, साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला हॉकी टीम (India Women's Hockey team) ने आयरलैंड (Ireland) को 1-0 से हरा दिया है। इसके बाद उससे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीद बरकरार हैं। इससे पहले तीन मैच में हार का मुंह देखने वाली भारतीय टीम की नवनीत कौर (Navneet kaur) के आखिरी मिनटों के गोल की बदौलत यह जीत नसीब हुई है। नवनीत कौर ने एकमात्र गोल 57 वें मिनट में किया।

हालांकि इससे पहले भारत को मिले 14 पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। लेकिन जब मुकाबला खत्म होने में महज तीन मिनट का समय बचा था तो कप्तान रानी रामपाल (Rani rampal) ने नवनीत कौर को पास दिया। जिस पर उन्होंने गोल दागकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

इसके साथ ही लगातार क्वालिफाई करने वाली भारतीय टीम को 2016 रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रहना पड़ा था। वहीं पिछले तीन मैचों में भारत को दुनिया की नंबर वन नीदरलैंड टीम से 5-1 से, जर्मनी से 2-0 और ग्रेट ब्रिटेन से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं अब शनिवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। इसमें जीतने के साथ ही भारत को गोल औसत भी बेहतर रखना होगा, साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे।

Tags

Next Story