बजरंग पुनिया को मिलेगा नए कोच का साथ, WFI के सुझाव पर छोड़ा शाको का साथ

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और रवि दहिया (Ravi Dahiya) को जल्द ही नए कोच मिलने वाले हैं। वहीं बजरंग पुनिया और उनके पुराने कोच जॉर्जिया के शाको बेंटिनिडिस (Shako Bentinidis) का साथ अब छूटने जा रहा है। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ (WFI) चाहता था कि बजरंग अपने पुराने कोच को छोड़कर नए कोच की देखरेख में कुश्ती की प्रैक्टिस करे। जिसके लिए कांस्य पदक विजेता पहलवान ने अपनी हामी भर दी है। इसके बाद चर्चाएं हैं कि कुश्ती संघ ने एक उक्रेनी कोच से बात की है जिस पर अंतिम फैसला आना बाकी है।
वहीं बजरंग ने कहा ये भी कहा कि उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान मेने अपने कोच शाको बेंटिनिडिस से बहुत कुछ सीखा है, मेरी सफलता में मेरे कोच शाको बेंटिनिडिस योगदान है। वह मुकाबलों से पूर्व मेरा मार्गदर्शन किया करते थे। शायद ही में उनकी कोचिंग को भूल पाऊंगा। लेकिन अब मेरे नए दौर की शुरुआती है इसलिए अब मुझे लगता है मुझे नए कोच की जरूरत है।
कुश्ती संघ की सलाह पर हुए अलग
बता दें कि शाको बजरंग को 2016 रियो ओलंपिक के बाद से ही कोचिंग देते आ रहे हैं। लेकिन इस बीच कुश्ती संघ शाको की कोचिंग से प्रभावित नहीं हुआ इसके बाद कुश्ती संघ ने बजरंग को शाको से अलग होने की सलाह दी। लेकिन टोक्यो ओलंपिक के दौरान बजरंग ने शाको के ही साथ काम करना जारी रखा। हालांकि, अब हालात बदल गए हैं। रवि दहिया के कोच पर होगा फैसला
ओलंपिक से पहले रवि दहिया को रूसी कोच कमाल मालिकोव कोचिंग दे रहे थे। जबकि टोक्यो में पदक से चूकने वाले दीपक पुनिया को मुराद गाईदोरोव कोचिंग दे रहे थे। दीपक के कोच पर टोक्यो ओलंपिक के दौरान रेफरी से मारपीट का आरोप भी लगा था। गौरतलब है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बाद रवि के कोच कमाल मालिकोव पर भी फैसला हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS