Tokyo Olympics: एथलीट ने जीता मेडल तो पूर्व गर्लफ्रेंड को हुआ पछतावा, बोली- ब्रेकअप करके हुई गलती, पछता रही हूं..

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics) में ट्रायथलॉन इवेंट (triathlon) में न्यूजीलैंड (New Zealand) पहला पदक जीता है। और इस कारनामें को पूरा किया है हेडन वाइल्ड (Hayden Wilde) ने जिन्होंने अपने देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया है। इसके बाद से ही पूरे न्यूजीलैंड में जश्न का माहौल है, सभी खुश हैं लेकिन इस बीच एक लड़की है जो मायूस है।
दरअसल ये लड़की कोई और नहीं बल्कि कांस्य पदक विजेता हेडन वाइल्ड की पूर्व गर्लफ्रेंड हैं, जिसने कुछ समय पहले ही हेडन से ब्रेकअप कर लिया था। वहीं अब इस लड़की को पछतावा हो रहा है कि उसने एक ऐसे शख्स से ब्रेकअप कर लिया जो देश का हीरो बन गया है।
बता दें कि न्यूजीलैंड के हेडन वाइल्ड (Hayden Wilde) ने ओलंपिक में पुरुषों की व्यक्तिगत ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया है, इस इवेंट में ये न्यूजीलैंड का पहला पदक है। वहीं जब वाइल्ड जीता तो उनके घर के बाहर मीडिया इकट्ठा हो गई। उनके परिवार वालों से लोग बात करना चाह रहे थे इसी बीच एक निजी न्यूज चैनल से एक लड़की मिली, जो खुद को वाइल्ड की पूर्व गर्लफ्रेंड बता रही थी।
इसके बाद जब उस लड़की से पूछा गया कि वह वाइल्ड को कोई मैसेज देना चाहती हैं तो उसने जवाब दिया, "मुझे वाइल्ड से रिश्त तोड़ने का अफसोस है।" इसके बाद वो और उसके दोस्त जोर-जोर से हंसने लगे। साथ ही उसने कहा कि वह वाइल्ड पर बहुत गर्व कर रही हैं, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जो भी काम किया है वह अद्भुत है।
"I regret breaking up with you!"
— 7Olympics (@7olympics) July 27, 2021
New Zealand triathlete Hayden Wilde won bronze and his ex-girlfriend had a surprising message for him afterwards 🤣
(via @1NewsNZ) pic.twitter.com/wpgqIFt5IB
वहीं टोक्यो में मौजूद वाइल्ड से जब ये पूछा गया कि वह पदक जीतने के बाद क्या करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि वह अपनी वर्तमान गर्लफ्रेंड से बात करेगे, उन्होंने कहा, "मैं अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करुंगा जो इस वक्त स्पेन में है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS