फिर चर्चा में साइना-सिंधु विवाद: इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु ने बोलीं- साइना नेहवाल ने नहीं दी मुझे बधाई

खेल। 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं वह भारत के लिए ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर पीएम मोदी से लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तक सभी ने उन्हें बधाई दी। इस बीच एक बार फिर साइना-सिंधु विवाद चर्चा में है, दरअसल जहां सिंधु को सबने बधाई दी वहीं सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ऐसा नहीं किया। वहीं जीत के बाद जब सिंधु से एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या उनकी इस उपलब्धि पर साइना और उनके पूर्व कोच गोपीचंद ने उन्हें बधाई दी? तो इसपर उन्होंने कहा कि गोपीचंद ने उन्हें बधाई दी लेकिन साइना की तरफ उन्हें कोई बधाई नहीं मिली।
सिंधु ने कहा कि बेशक, गोपी सर ने मुझे बधाई दी। मैंने अभी तक सोशल मीडिया नहीं देखा है। मैं धीरे-धीरे सभी को जवाब दे रही हूं, सिंधु ने आगे कहा कि गोपी सर ने मुझे मैसेज किया, साइना ने नहीं किया। वैसे भी हम कम बात करते हैं।
गौरतलब है कि, दुनिया में सातवें नंबर की इस खिलाड़ी ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की बिंग जियाओ को 21-12, 21-15 से शिकस्त दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS