Tokyo Olympics की पदक तालिका में चीन की सेंधमारी, गड़बड़ी कर अमेरिका को पछाड़ा और बन गया नंबर-1

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) 8 अगस्त को संपन्न हो चुके हैं। खेलों के इस महाकुंभ में पदक तालिका (medal List) की बात करें तो इस सीजन में सबसे ज्यादा 39 गोल्ड मेडल के साथ कुल 113 पदक जीतकर नंबर वन पर अमेरिका (America) रहा। उसके बाद इसी सूची में चीन (China) 38 गोल्ड और कुल 88 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा। लेकिन ट्विटर पर इसके उल्ट एक अलग ही कहानी चल रही है। दरअसल ट्विटर पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अमेरिका की जगह चीन नंबर वन पर है।
इस तस्वीर को देख कर हर कोई हैरान है, और तस्वीर का सच जानने की कोशिश कर रहा है। दरअसल हुआ ये कि चीन के एक सरकारी टीवी चैनव ने चीन के 38 गोल्ड के बदले 42 स्वर्ण पदक दिखाकर चीन को पदक तालिका में नंबर एक पर दिखाया है।
China doesn't lose! @andrewschulz @MsMelChen pic.twitter.com/NCFuneuY4g
— Fernando Calderon (@fhcalderon87) August 11, 2021
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट नाइन डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के सरकारी टीवी चैनल चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने टोक्यो ओलंपिक की पदक तालिका में गड़बड़ी करते हुए चीन को 42 गोल्ड मेडल के साथ पहले पायदान पर दिखाया है। जबकि अमेरिका दूसरे पायदान पर है।
वहीं रिपोर्ट की मानें तो चीन ने ताइवान के 2 हॉन्गकॉन्ग और मकाउ के एक-एक गोल्ड को भी अपने खाते में जोड़कर अपने 38 गोल्ड की जगह 42 गोल्ड दिखाए हैं। इसके बाद इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक इतिहास में सबसे बेहतरीन ओलंपिक रहा। वहीं ओलंपिक इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा 7 मेडल अपने नाम किए हैं। जिसमें भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा का एक गोल्ड भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS