Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद इमोशनल हुए कमेंटेटर्स, CM पटनायक का भी भावुक संदेश

खेल। भारतीय महिला हॉकी टीम (India Womens Hockey team) हो या पुरुष टीम दोनों ने देश के हर व्यक्ति को खुद पर गर्व कराया है। साथ ही दोनों ही टीमों ने इतिहास रचा है, पहले तो रविवार को 49 साल बाद पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। उसके बाद ही सोमवार को महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास ही रच दिया है। ये पल पूरे देश के लिए भावुक करने वाला पल था, हर कोई भावुक हो उठा। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रविवार को कमेंटेटर्स मैच का आंखों देखा हाल सुनाते सुनाते खुद ही इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए।
दरअसल ये पल पूरे भारत के लिए भावुक करने वाला पल था हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू थे। पिछले चार दशकों से इंतजार कर रहे भारतीय हॉकी को नए आयाम पर पहुंचाने वाली मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने 1972 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
Watch: This Video of Commentators Crying After India Makes It To Their First Semi in 49 Years Shows Just How Special It Is
— The Better India (@thebetterindia) August 2, 2021
VC: Ankit Lal (@AnkitLal) pic.twitter.com/jP4wjB7HZt
वहीं इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी दो वीडियो सामने आए, जिसमें पहले वीडियो में वह भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मैच देखते हुए दिखे और टीम की जीत के बाद खड़े होकर ताली बजाने लगे। साथ ही उन्होंने टीम को बधाई दी और सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी।
CM @Naveen_Odisha didn't miss the golden moments when Indian Men's hockey team advanced to the semi-finals in Olympics after 41-yrs
— Soumyajit Pattnaik (@soumyajitt) August 1, 2021
Govt of Odisha has been
official sponsor of national hockey teams since 2018
Hosted World Cup Hockey in BBSR in 2018
Hosting WC again in 2023 pic.twitter.com/wNMGgos751
इसके अलावा सोमवार को सीएम पटनायक का दूसरा वीडियो सामने आया। जिसमें वह भारतीय महिला टीम की जीत के बाद काफी उत्साहित और भावुक दिखे। वे दोनों हाथों को उठाकर भारतीय महिला टीम को बधाई देते हुए दिखे, साथ ही उन्होंने महिला टीम को भी सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Hon'ble CM Sri Naveen Patnaik Congratulated Indian Women's #Hockey Team on registering a thumping victory in the quarter-final against Australia. CM wished the team all the best. #Cheer4India @thehockeyindia #Tokyo2020 pic.twitter.com/cHoFE471wy
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) August 2, 2021
बता दें कि रविवार को पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन को 3-1 से करारी शिकस्त देने के बाद 49 साल बाद सेमीफाइनल में एंट्री की थी। वहीं सोमवार को महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के इतिहास में सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS