Tokyo Olympics: डायमंड किंग ने हॉकी में गोल्ड मेडल जीतने पर बेटियों को घर या गाड़ी देने का किया ऐलान

Tokyo Olympics: डायमंड किंग ने हॉकी में गोल्ड मेडल जीतने पर बेटियों को घर या गाड़ी देने का किया ऐलान
X
सूरत के डायमंड किंग कहे जाने वाले सावजी ढोलकिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर महिला टीम फाइनल में जीतती हैं तो उन्हें घर या गाड़ी उपहार के तौर पर उनकी कंपनी की तरफ से दी जाएगी।

खेल। 4 अगस्त यानी बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम (India women's hockey team) फाइनल में जगह बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी। टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर इतिहास रच चुकी है और अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) को हराकर उसे पदक की दावेदारी पक्की करनी होगी।

वहीं सूरत के डायमंड किंग कहे जाने वाले सावजी ढोलकिया (Savji Dholakia) ने भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उन्होंने कहा कि अगर महिला टीम फाइनल में जीतती हैं तो उन्हें घर या गाड़ी उपहार के तौर पर उनकी कंपनी की तरफ से दी जाएगी। बता दें कि उन्होंने ट्वीट किया, " मुझे यह घोषणा करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि अगर वे फाइनल मुकाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरुरत है। हमारी लड़कियां #TokyoOlympics में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, "हरि कृष्णा ग्रुप ने यह भी फैसला किया है कि जिनके पास गाड़ी नहीं है, उन्हें 5 लाख गाड़ी के लिए, जिनके पास घर नहीं है उन्हें 11 लाख घर के लिए सहायता देकर हौसला मजबूत करने की हमारी कोशिश रहेगी। उनका मनोबल औरों की प्रेरणा बने यही ध्येय है हमारा। 130 करोड़ भारतीय महिला हॉकी टीम को भारत का झंडा - "हम आपके ठीक पीछे हैं।"

गौरतलब है कि, सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को हमेशा दिवाली के मौके पर महंगे गिफ्ट देते हैं, वह पूरी दुनिया में अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं, साथ ही वह अक्सर चर्चा में रहते हैं।

Tags

Next Story