Video: नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान खिलाड़ी को लेकर कही ये बात, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड जीतकर देश के गोल्डन बॉय बने (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रचा दिया है। इसके बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। हर कोई उनकी सादगी का कायल है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा काम किया है जिस कारण उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। यहां तक लोग उन्हें रीयल हीरो तक बता रहे हैं। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को लेकर चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया है। उन्होंने उन सभी बातों का खंडन किया है और कहा है कि लोग उनके कमेंट का गलत मतलब ना निकाले। गोल्डन बॉय ने लोगों से अपील की है कि खेल को खेल ही रहने दें इसे कोई गलत एजेंडा ना बनाए।
इस पूरे मामले में नीरज ने एक वीडियो शेयर किया है मैंने जो बात इंटरव्यू में कही उसको लेकर किसी तरह के कोई मायने ना निकालें। साथ ही उन्होंने बताया कि हम एक-दूसरे का भाला यूज कर सकते हैं। नीरज ने आगे कहा कि मेरी आप सभी से विनती है कि मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा का हिस्सा ना बनाएं। खेल सबको एक होकर साथ रहना सिखाता है इसलिए खेल पर किसी तरह का कोई भी कमेंट करने से पहले खेल के नियम जानने जरूरी हैं। वहीं इस पूरे मामले को पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने भी हास्यपद बताया है।
मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
नीरज के बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें रियल हीरो बताया है। तो किसी ने उनके बयान को सराहा है। हालाकिं कुछ ने सवाल भी खड़े किए हैं।
Bravo! #NeerajChopra. You are a thoroughly human and spirited sportsman. Live long and shine on
— PM (@SoULinStillNESS) August 26, 2021
A tight slap to hate mongers..well done @Neeraj_chopra1 👍🏻👏#NeerajChopra https://t.co/PL3czoZYsV
— FARIH_ASH (@AshFarih) August 26, 2021
Champ is always a champ, well said boy .. u r just superb! Am so proud that I am ur fan. Beaming with pride Subedar Ji. 🇮🇳🇮🇳♥️ pic.twitter.com/7DA5Wp9t42
— JaySas (@jaysas_xyz) August 26, 2021
भाई अगर आप की थ्रो से ठीक पहले आपकी जेवलिन आपको न दिखाई दे या उसे कोई और यूज़ कर रहा है,तो क्या आपका फोकस नही बिगड़ेगा वो भी ओलंपिक्स जैसे इवेंट में?
— Aditya Singh🇮🇳 (@AdityaSinghUP65) August 26, 2021
गौरतलब है कि नीरज ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि फाइनल मुकाबले की शुरुआत में मैं अपना जैवलिन ढूंढ रहा था, लेकिन मेरा जैवलिन मिल नहीं रहा था। अचानक मेरी नजर पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर पड़ी, जो मेरा भाला लेकर टहल रहे थे। इसके बाद मैं उनके पास गया और कहा कि भाई मेरा जैवलिन मुझे दे दो, ये मेरा है और मुझे इसी से थ्रो करना है। उसके बाद उन्होंने मुझे मेरा जैवलिन वापस कर दिया। साथ ही नीरज ने बताया था कि इस कारण उन्होंने अपना पहला थ्रो जल्दी में फेंका था। उनके इस इंटरव्यू के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान खिलाड़ी अरशद नदीम को घेरना शुरु कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS