Tokyo Olympics: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर हुई इनामों की बौछार तो परिवार ने लेने से किया इनकार

Tokyo Olympics: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर हुई इनामों की बौछार तो परिवार ने लेने से किया इनकार
X
चीन की 14 साल की क्वान होंगचान ने डाइविंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर अपने नाम किया है। उनके इस कारनामें के बाद से ही उन पर इनामों की बौछार हो रही है, लेकिन उनके परिवार ने इन इनामों को लेने से मना कर दिया है।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कई देशों के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने के लिए अपनी जी जान लगाई है। सभी देशों के लोग अपने ओलंपिक स्टार का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। वहीं इसी क्रम में चीन (China) की 14 साल की क्वान होंगचान (Quan Hongchan) ने डाइविंग (Diving) स्पर्धा में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर अपने नाम किया है। उनके इस कारनामें के बाद से ही उन पर इनामों की बौछार हो रही है, लेकिन उनके परिवार ने इन इनामों को लेने से मना कर दिया है। इसके पीछे का कारण क्या हैं आइए जानते हैं।


दरअसल, क्वान होंगचान गोल्ड मेडल जीतकर रातों रात सोशल मीडिया पर छा गईं हैं। पूरा चीन उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट नकद राशि इनाम के तौर पर दे रहे हैं। यही नहीं क्वान के गांव को विकसित करने का कुछ लोगों ने ऐलान तक कर डाला। लेकिन क्वान के पिता वेनमाओ ने कहा कि उन्हें एक फ्लैट, एक व्यावसायिक संपत्ति और 2 लाख युआन यानी कि 30,800 अमेरिकी डॉलर की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने सभी प्रस्तावों को लेने से इनकार कर दिया है। बता दें कि क्वान की गरीबी के बारे में जब पूरे देश को पता चला तो सभी ने अपनी तरफ से उन्हें कई इनाम देने की घोषणा करनी शुरु कर दी। उनके पिता खेती करते हैं, जो कि सामान्य वेतन पर आश्रित हैं।


क्वान के पिता का कहना है कि इनाम देने का ऐलान करने वाले लोगों का बहुत शुक्रिया, लेकिन मैंने किसी से एक पैसा नहीं लिया। साथ ही उन्होंने कहा कोरोना को देखते हुए लोग घरों में रहें और सिर्फ अपनी शुभकामनाएं ही भेजें। वहीं लोगों से अपील की है कि वह उन्हें परेशान ना करें।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चीन के क्वान होंगचान ने टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर की डाइविंग स्पर्धा के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड जीता था और अब वह सोशल मीडिया के हॉटस्पॉट बन गए हैं।

Tags

Next Story