Tokyo Olympics: श्रीजेश को 1 करोड़ रुपये की सौगात, इस बिजनेसमैन ने किया ऐलान

खेल। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Men's Hockey team) के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इनाम की घोषणा हुई है। और ये घोषणा की है खाड़ी देश (Gulf Country) में रहने वाले एक भारतीय बिजनेसमैन (Indian Businessman) ने, जिन्होंने श्रीजेश को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। बता दें कि श्रीजेश ने ब्रॉन्ज मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, और विपक्षी टीम के गोल को रोकने में कामयाब रहे।
इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Men's Hockey team) ने एक लंबे अरसे बाद देश के लिए पदक जीता। मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की अगुवाई में टीम ने इतिहास रचते हुए वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ। बता दें कि भारत ने जर्मनी (Germany) को हराकर ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal in Olympics) जीता था। वहीं भारतीय टीम ने 41 साल बाद देश के लिए कोई पदक जीता।
वहीं वीपीएस हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ शमशीर वायालिल (Shamsheer Vayalil) ने कहा कि हम उनके योगदान की सराहना करते हैं और हमें उनके लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
Goalkeeper PR Sreejesh played a crucial role in helping the Indian hockey team secure bronze at the Olympics. We acknowledge his contributions and are pleased to announce a cash reward of Rs. 1 crore for him. @16Sreejesh pic.twitter.com/etJ63VmDwu
— Dr. Shamsheer Vayalil (@drshamsheervp) August 9, 2021
गौरतलब है कि, जीत के बाद श्रीजेश ने कहा था कि, "यह पुनर्जन्म है।" साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि इस जीत से आने वाली पीढ़ी में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी पैदा होंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं आज हर चीज के लिए तैयार था क्योंकि यह 60 मिनट सबसे अहम थे। मैं पिछले 21 साल से हॉकी खेल रहा हूं और मैंने खुद से इतना ही कहा कि 21 साल का जो भी अनुभव है उसे बस इन 60 मिनटों में करके दिखा दो। वह हमेशा टीम के लिए संकटमोचन बने रहे, जिसकी भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS