Tokyo Olympics: भारत की अकेली Gymnast प्रणति नायक फाइनल में जगह बनाने में रहीं असफल

खेल। भारत की अकेली जिम्नास्ट (Gymnast) प्रणति नायक (Pranati Nayek) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के ऑलराउंड फाइनल्स में जगह बनाने में असफल रहीं हैं। 26 वर्षीय प्रणति ने चार वर्गों में कुल 42.565 अंक बनाए, वह दूसरे सब डिविजन के बाद 29वें नंबर पर रहीं।
Pranati Nayak Qualification score. She finished 12th all around after subdivision 1. #Tokyo2020 #Gymnastics #indiangymnastics pic.twitter.com/m1P2AdgCXL
— Indian Gymnastics (@IndianGymnastic) July 25, 2021
वहीं फाइनल 29 जुलाई को होगा जिसमें 5 डिविजन में शीर्ष 24 ऑलराउंडर जिम्नास्ट फाइनल में जगह बनाते हैं। शीर्ष 8 जिम्नास्ट व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में हर कैटेगरी के फाइनल में खेलेंगे जो एक से तीन अगस्त तक होगी। वहीं प्रणति सभी में निचले हाफ में रहीं, उन्होंने फ्लोर में 10.633 स्कोर किया, जबकि वॉल्ट में उनका स्कोर 13.466 था। प्रणति का अनइवन बार में 3.033 और बैलेंस बीम में 9.433 स्कोर रहा।
बता दें कि प्रणति को ओलंपिक की तैयारी के लिए समय ही नहीं मिला, क्योंकि चीन में 29 मई से 1 जून तक होने वाली 9वीं सीनियर एशियाई चैंपियनशिप रद्द हो गई थी। इसके बाद उन्हें ओलंपिक में महाद्वीपीय कोटे से प्रवेश मिला था। 2019 में उन्होंने एशियाई कलात्मक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में वॉल्ट में कांस्य अपने नाम किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS