Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की हार, लेकिन जीता सभी का दिल

खेल। 41 साल बाद भारतीय पुरुष टीम (India men's Hockey team) सेमीफाइनल (semifinal) में पहुंची थी। दशकों से आंखों में एक सपना संजोए मंगलवार को मैदान पर उतरी तो कोरोड़ों लोग टकटकी लगाए 60 मिनट तक दिल को थामें बस यही दुआ कर रहे थे कि किसी तरह से टीम बेल्जियम (Belgium) को हरा दे। लेकिन बेल्जियम जैसी मजबूत टीम को हराना शायद मुश्किल था। हालांकि, नीली जर्सी वालों का जलवा मैदान पर हर किसी ने देखा, चाहे वो देश के प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) हों या आम जनता। भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने गजब का खेल दिखाया और बेल्जिमय को कड़ी टक्कर देते हुए उनके लिए जीत को मुश्किल बना दिया।
दरअसल सेमीफाइनल में गोल दागने की शुरुआत पहले क्वार्टर से हो गई थी, 1.04 सेकेंड पर बेल्जिमय को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने गोल कर दिया। फिलहाल दोनों टीमों की शुरुआत काफी अच्छी रही, अटैक और डिफेंस दोनों ही बेहतरीन था। शुरु के गोल के सहारे बेल्जियम ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
Victory & defeat are a part of life. #MenInBlue played great hockey. They put up a terrific fight against #Belgium. It was really a great effort. We are proud of them.
— Dr. Sasmit Patra I ଡ଼ଃ ସସ୍ମିତ ପାତ୍ର (@sasmitpatra) August 3, 2021
All the very best to #HockeyIndia Men's team for the Bronze Medal match. #Cheer4India #TeamIndia #Tokyo2020 pic.twitter.com/ZURJDhsbeO
मैच के शुरु में लगभग 7 मिनट तक बेल्जियम ने गेम पर पकड़ बनाई लेकिन फिर तभी भारतीय प्लेयर्स ने अपना जौहर दिखाते हुए पेनाल्टी कॉर्नर मिलने पर गोल दाग दिया। वहीं टीम के लिए पहला गोल हरमनप्रीत ने किया।
Boys,
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 3, 2021
You played well.
You gave it your best.
We're with you.
We still have a match to go.
We are #TeamIndia !
And we DONT EVER GIVE UP ! pic.twitter.com/Cq8rXjc3aC
उसके अगले ही मिनट में मनदीप ने बेहतरीन बैकहैंड शॉट दिखाते हुए गोल किया और प्रतिद्वंदी टीम के होश उड़ा दिए। इसके बाद गेम भारत के पक्ष में था और स्कोर था 2-1। दूसरे क्वार्टर में भी कांटे की टक्कर जारी रही, 12वें मिनट में बेल्जियम को 5वां पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर गोल करने में एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स बिल्कुल भी देरी नहीं की और गोल कर दिया। अब स्कोर 2-2 से बराबरी का हो चुका था।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने बेल्जियम के अटैकर्स को आगे नहीं जाने दिया, लेकिन भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा बने एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स। जिन्होंने 19वें, 49वें और 53वें मिनट में गोल करते हुए हैट्रिक पूरी की और भारत 2-5 से मुकाबला हार गया।
Wins and losses are a part of life. Our Men's Hockey Team at #Tokyo2020 gave their best and that is what counts. Wishing the Team the very best for the next match and their future endeavours. India is proud of our players.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021
वहीं मैच के बाद प्रधानंत्री मोदी ने भारतीय पुरुष टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, " 'जीत और हार तो जिंदगी का हिस्सा है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में हमारी भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अपना बेस्ट दिया।" साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को उनके अगले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दीं, और कहा कि भारत हमेशा अपने खिलाड़ियों पर गर्व करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS