Tokyo Olympics में 'Anti Sex' बेड की क्या है सच्चाई? आयरिश जिमनास्ट ने उठाया सच से पर्दा

खेल। खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक के लिए आयोजन अधिकारियों ने खेल गांव में खिलाड़ियों के लिए कई तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया है। इसके साथ ही खेल गांव के बेड काफी मजबूत बनाए गए हैं, इसकी पुष्टि आयोजकों ने सोमवार को की। दरअसल इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ये बेड सेक्स के लिए मजबूत नहीं हैं, जिसे साबित किया आयरिश जिमनास्ट रिस मैकलेगन (Rhys McClenghan) ने, जिन्होंने बेड के ऊपर झलांग लगाकर इस बात को साबित किया। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में दावा किया गया था कि खेल गांव के बेड जान बूझकर कमजोर बनाए गए हैं। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से किया जा सके।
"Anti-sex" beds at the Olympics pic.twitter.com/2jnFm6mKcB
— Rhys Mcclenaghan (@McClenaghanRhys) July 18, 2021
वहीं मैकलेगन ने ट्वीट करते हुए अपने वीडियो में कहा, "ये पलंग एंटी-सेक्स कहे जा रहे थे, यह कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं। हां, ये खास तरह के मूवमेंट रोकने के लिए हैं यह फेक, फेक न्यूज है।"
Beds to be installed in Tokyo Olympic Village will be made of cardboard, this is aimed at avoiding intimacy among athletes
— Paul Chelimo🇺🇸🥈🥉 (@Paulchelimo) July 17, 2021
Beds will be able to withstand the weight of a single person to avoid situations beyond sports.
I see no problem for distance runners,even 4 of us can do😂 pic.twitter.com/J45wlxgtSo
इसके बाद ओलंपिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस झूठी खबर से पर्दा हटान के लिए मैकलेगन का शुक्रिया किया साथ ही उन्होंने कहा कि पलंग टिकाऊ और मजबूत हैं।
Thanks for debunking the myth.😂You heard it first from @TeamIreland gymnast @McClenaghanRhys - the sustainable cardboard beds are sturdy! #Tokyo2020 https://t.co/lsXbQokGVE
— Olympics (@Olympics) July 19, 2021
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सिर्फ एक व्यक्ति के वजन को झेलने वाले पंलग चर्चा में हैं, जनवरी में निर्माता एयरवीव ने कहा था कि उनका पलंग 200 किलो तक का वजन आसानी से झेल सकता है, लेकिन उस पर सिर्फ दो ही व्यक्ति हों।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS