Tokyo Olympics में खिलाड़ी के जीते हुए मेडल को खा गए नेता जी! चारों तरफ हो रही आलोचना

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) संपन्न हुए कई दिन हो चुके हैं। लेकिन सभी देश अपने-अपने खिलाड़ियों का जोर शोर से सम्मान कर रहे हैं। तो इसमें ओलंपिक की मेजबानी करने वाला जापान (Japan) कहां पीछे रहने वाला था। यहां भी गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर आए खिलाड़ी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। तो एक नेता ने खिलाड़ी के उस गोल्ड मेडल को मुंह में लेकर दांतों में दबाया। फिर क्या था नेता जी के मेडल खाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।
दरअसल जापान की एथलीट मियू गोटो (Miyu Goto) ने सॉफ्टबॉल गेम में गोल्ड जीता था। मेडल जीतकर जब वह अपने शहर नागोया पहुंची तो उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में मेयर ताकाशी कावामूरा (Takashi Kawamura) भी मौजूद थे। मियू गोटो ने मेयर को अपना मेडल पहनाया तो मेडल पहनकर मेयर कावामूरा खुद को खिलाड़ी समझने लगे और खिलाड़ियों की ही तरह मेडल को दांतों से काटने लगे। फिर देखते ही देखते ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद मेयर की चारों तरफ आलोचना होने लगी। खबर ये भी है कि मेयर के ऐसा करने के बाद गोल्ड मेडल टूट गया है। साथ ही मेयर पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को तोड़ने का भी आरोप लगा है।
रिपोर्ट के अनुसार मेयर ने जब मेडल को दांतों से काटा तो उसके टूटने की भी आवाज सुनाई दी थी। हालांकि, इन सब के बाद आलोचना का शिकार हुए मेयर ताकाशी कावामूरा ने माफी मांगी है।
गौरतलब है कि जापान पदक तालिका में तीसरे नंबर है। टोक्यो ओलंपिक में जापान ने 27 गोल्ड के साथ 58 मेडल जीते हैं। जबकि अमेरिका 39 गोल्ड के साथ कुल 113 मेडल के साथ पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर चीन 38 गोल्ड के साथ कुल 88 मेडल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS