Tokyo Olympics: कोच विवाद में मनिका बत्रा की बढ़ी मुश्किलें, टेबल टेनिस संघ देगा सजा

खेल। मनिका बत्रा (Manika Batra) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, दरअसल टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय (Soumyadip Roy) से मदद लेने से इनकार करने पर भारतीय टेबल टेनिस संघ (TTFI) ने अनुशासनहीनता करार दिया है। इसके बाद अगले महीने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दरअसल अर्जुन पुरस्कार प्राप्त और 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता सौम्यदीप रॉय टोक्यो में चार सदस्यीय टीम के साथ अकेले कोच हैं। जबकि मनिका अपने निजी कोच सन्मय परांजपे को साथ लेकर गईं हैं लेकिन उन्हें प्रतियोगिता स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं है।
वहीं टीटीएफआई महासचिव अरूण कुमार बनर्जी ने कहा कि यह अनुशासनहीनता है, उसे अपने मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच को कोर्ट के पास बैठने की अनुमति देनी चाहिए थी जैसा बाकी खिलाड़ियों ने किया। रॉय भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और साथ ही अब जाने माने कोच हैं।
साथ ही उन्होंने कहा, " कार्यकारी बोर्ड की ऑनलाइन बैठक जल्दी ही होगी, हम उसके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला लेंगे।" अब देखना ये होगा की टीटीआईएफ इस पर क्या फैसला लेता है? वहीं ये तय है कि सभी भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी राष्ट्रीय शिविरों में अनिवार्य होगी।
मनिका ने सोनीपत में सिर्फ तीन दिन ही शिविर में भाग लिया जबकि शिविर तीन हफ्ते तक चला। इसके साथ ही जी साथियान भी निजी कोच के साथ अभ्यास करते हैं लेकिन उन्होंने दूसरे दौर के उनके मुकाबले के समय रॉय को उनके साथ में रखा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS