Tokyo Olympics: सिल्वर से गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई चानू का मेडल, चीनी खिलाड़ी पर डोपिंग का शक

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू (Chanu Saikhom Mirabai) का सिल्वर मेडल (Silver Medal), गोल्ड (Gold) में बदल सकता है। दरअसल चीनी खिलाड़ी होउ जीऊई (Hou Zhihui) पर डोपिंग का शक है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि होउ जीऊई का परीक्षण किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ज्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं, चीनी खिलाड़ी आज अपने देश लौटनी वाली थीं लेकिन उन्हें रुकने को कह गया है। इससे पहले भी ओलंपिक इतिहास में ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है, जब डोपिंग में फेल होने पर खिलाड़ी से मेडल छीन लिया गया था और उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
Why is the Chinese gold medal winning athlete who beat Chanu is being tested for dope 2 days later? There is a message in the Indian group in the village that says she is being tested and to watch out what happens. Members of the indian delegation not saying much! #TokyoOlympics
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) July 26, 2021
अगर चीनी खिलाड़ी डोपिंग में फेल हो जाती है तो महिला भारोत्तोलन (49 किग्रा) में मीराबाई का पदक सिल्वर से गोल्ड में बदल जाएगा और ओलंपिक इतिहास में भारत के नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में यह दूसरा पदक होगा। इससे पहले बीजिंग 2008 में दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने देश को पहला गोल्ड दिलाया था।
बता दें कि भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारत को 21 साल के इंतजार के बाद मीराबाई चानू ने पदक दिलाया है। इससे पहले 2000 सिडनी में कर्णम मल्लेश्वरी ने देश के लिए भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता था। वहीं चानू स्वदेश लौट चुकीं है जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है।
Heading back to home 🇮🇳, Thank you #Tokyo2020 for memorable moments of my life. pic.twitter.com/6H2VpAxU1x
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 26, 2021
क्लीन और जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर मीराबाई चानू ने पदक पर अपना कब्जा किया। वहीं चीन की होउ जीऊई ने कुल 210 किग्रा से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पर कब्जा किया। 2016 रियो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपाई चानू ने टोक्यो में की है। इसके साथ ही मीराबाई चानू के नाम अब महिला 49 किग्रा वर्ग में क्लीन और जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टोक्यो से पहले अपने आखिरी टूर्नामेंट एशियाई चैंपियनशिप में 119 किग्रा का वजन उठाया और इस वर्ग में गोल्ड जीता जबकि ओवरऑल वजन में कांस्य पदक अपने नाम किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS