Tokyo Olympics: छोटी उम्र की एथलीट का बड़ा कारनामा, ओलंपिक में जीता गोल्ड

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सोमवार को इतिहास रचा गया, वो भी महज 13 साल की मोमिजी निशिया (Momiji Nishiya) ने स्केटबोर्डिंग की चैंपियन (Champion of Skateboarding) बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। वह सबसे कम उम्र के एथलीटों में शुमार हो गईं हैं जिन्होंने गोल्ड जीता है।
हालांकि, महज 13 साल 330 दिन की मोमिजी निशिया ने ओलंपिक में सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने के रिकॉर्ड से चूक गईं। उनसे पहले अमेरिका की मार्जोरी गोस्ट्रिंग के नाम सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Japan's Nishiya, 13, first women's Olympic skateboard champion
— AFP Photo (@AFPphoto) July 26, 2021
📸 @jeffpachoud #AFP https://t.co/BkJPYI5kAh pic.twitter.com/i1RYrVDQvD
1936 के बर्लिन ओलंपिक में 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में मार्जोरी ने 13 साल और 268 दिनों की उम्र में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं ओलंपिक में पहली बार स्केटबोर्डिंग को शामिल किया गया है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर रहीं ब्राजील की रेसा लील, जिनकी उम्र महज 13 साल 203 दिन है। मोमिजी निशिया ने इसी साल इटली के रोम में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
बता दें कि स्कोटबोर्ड एक छोटा, संकीर्ण बोर्ड होता है जिसके दोनों छोर के नीचे दो छोटे पहिए होते हैं। इसमें जंप, फ्लिप और मिड-एयर स्पिन सहित कई ऐसी कलाओं की श्रृंखला होती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS