Tokyo Olympics: देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर पैसों की बारिश, मिले कई गिफ्ट

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सफलता का लठ गाड़ने वाले देश के गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। गोल्ड नीरज चोपड़ा ने जीता लेकिन जश्न में पूरा देश डूबा है। स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतते ही नीरज की तो चांदी-चांदी हो गई है। बधाई संदेशों के साथ ही उनके लिए बड़े-बड़े इनामों की बौछार होने लगी है।
जीता गोल्ड तो होने लगी धनवर्षा
जैवलिन थ्रो में नीरज ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया, और उनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश खुश है। तो ऐसे में राज्यों के मुख्यमंत्री कहां पीछे रहते उन्होंने गोल्डन बॉय नीरज पर धनवर्षा शुरु कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जिन्होंने नीरज की जीत के बाद ऐलान कर दिया कि इस स्टार को राज्य सरकार की तरफ से 6 करोड़ की धनराशि दी जाएगी, वहीं क्लास-1 की नौकरी भी दी जाएगी। बता दें नीरज चोपड़ा खुद भी हरियाणा राज्य से आते हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर आते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर जिन्होंने गोल्डन बॉय को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीरज का पंजाब से खास रिश्ता है, ऐसे में उनका गोल्ड जीतना पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है।
मणिपुर की सरकार देगी 1करोड़
बता दें कि हरियाणा और पंजाब के बाद मणिपुर की सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान नीरज की उपलब्धि पर उन्हें 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
CSK ने भी किया ऐलान
वहीं राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बाद आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारतीय होने के नाते हम सभी को नीरज पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएसके अब एक स्पेशल जर्सी बनाएगी जिसका नंबर 8758 होगा। और हमारी तरफ से नीरज को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड देगा 1 करोड़ रुपए
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी टोक्यो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मान देने का फैसला किया है। एक तरफ नीरज को एक करोड़ की पुरस्कृत राशि देने की बात कही गई है तो वहीं मीराबाई चानू, रवि दहिया को 50 लाख, बाकी अन्य ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ियों को 25-25 लाख देने का ऐलान किया है। साथ ही सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के फाइनल के लिए आमंत्रित किया गया है।
इंडिगो देगी फ्री टिकट
इन सब के साथ ही इंडिगो फ्लाइट ने भी नीरज चोपड़ा को खास तोहफा दिया है। इंडिगो कंपनी ने पूरे एक साल के लिए उन्हें फ्री सेवा देने का ऐलान किया है। वहीं महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा से ट्विटर यूजर ने नीरज को XUV700 देने की मांग की, इसके बाद आनंद महिंद्रा ने हामी भरते हुए रिप्लाई किया कि हां सच में हमारे गोल्डन एथलीट को एक XUV700 गिफ्ट में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा। इस दौरान उन्होंने अपनी कंपनी के डायरेक्टर को भी टैग करते हुए लिखा कि कृपया उनके लिए एक XUV700 तैयार रखें।
BYJU'S ने भी किया इनाम का ऐलान
इंडिगो और महिंद्रा के बाद एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूज ने भी भारतीय स्टार के लिए दो करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस कंपनी ने टोक्यो में देश के लिए पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी एक-एक करोड़ रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS