Tokyo Olympics के पदकवीरों के उपकरणों की नीलामी करवाएंगे PM Modi, फंड से करेंगे ये काम

खेल। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने आवास पर जब टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) पदकवीरों की मेजबानी की तो इस दौरान गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) काफी चर्चा में रहे। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) से उनके उपकरणों को नीलाम करने की इच्छा जताई।
Great effort. Gives a wonderful glimpse of the spirit of New India and the accomplishments of our Yuva Shakti. https://t.co/nzHpbEXp2Z
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2021
दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर सभी एथलीटों को ब्रेकफास्ट के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही एथलीटों के कोच और परिवार के सदस्यों के साथ भी पीएम ने हंसी के पल शेयर किए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और लवलीना बोरगोहन से कहा कि वह उनके द्वारा उपयोग किए उपकरणों की नीलामी करवाएंगे। इससे मिलने वाले फंड को कुछ उपयोगी और अच्छे काम किए जाएंगे।
बता दें कि इस दौरान पीएम को पीवी सिंधु ने अपना रैकेट, नीरज ने अपना भाला और लवलीना ने अपने ग्लव्ज भेंट किए। वहीं पीएम ने नीरज को चूरमा खिलाकर और पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाकर अपना वादा पूरा किया था।
इसके बाद पीएम ने पीवी सिंधु के दक्षिण कोरियाई कोच पार्क ताए-सांग से अयोध्या का दौरा करने को कहा। उन्होंने कोच पार्क से पूछा कि क्या आप अयोध्या गए हैं? पीएम ने पार्क को बताया कि उनके देश के राष्ट्रपति की पत्नी विशेष अतिथि के रूप में अयोध्या में एक कार्यक्रम में आई थीं। आपको अयोध्या का दौरा करना चाहिए और इसका इतिहास जानना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS