Tokyo Olympics: जीत के बाद सिंधु का बयान, कहा- मैंने कड़ी मेहनत की, अब इसे दिखाने का समय आ गया है

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने महिला सिंगल्स मुकाबलों में जीत से शुरुआत की है। इस मुकाबले में सिंधु ने इजराइल (Israel) की केसेनिया पोलिकारपोवा (Ksenia Polikarpova) को महज 28 मिनट में ही 21-7, 21-10 से हराया है। वहीं अपनी इस जीत के बाद सिंधु ने कहा कि वो पिछले पांच साल से अपनी आक्रामकता और तकनीक पर काम कर रही थी। साथ ही सिंधु ने कहा कि मानसिक, शारीरिक और अनुभव के लिहाज से काफी कुछ बदल गया है। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेना या यहां आना पूरी तरह से अलग है। 2016 रियो ओलंपिक के दौरान किसी तरह की अपेक्षाएं नहीं थीं। वहीं उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि इन सालों में मैंने कड़ी मेहनत की है, इसिलिए मुझे लगता है कि अब इसे दिखाने का समय आ गया है। मैं अपनी आक्रामकता और तकनीक पर लगातार काम कर रही हूं, और आपको इन खेलों के दौरान निश्चित रूप से अलग तरह की सिंधू देखने को मिलेगी।"
PV Sindhu has arrived! 😎
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 25, 2021
She eases past Ksenia Polikarpova 21-7, 21-10 in her #Tokyo2020 #badminton opener 🏸#BestOfTokyo | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #IND @Pvsindhu1 pic.twitter.com/ym4oAH5kAx
सिंधु ने आगे कहा कि रियो में पदक जीतना शानदार था, टोक्यो एक नई शुरुआत है। हर दिन के लिए तैयार रहना काफी अहम है क्योंकि आप उम्मीद नहीं कर सकते कि आप फिर से पदक विजेता बनेंगे। यहां मुकाबला आसान नहीं होगा, हर एक खिलाड़ी अपना प्रदर्शन बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करेगा और कोई भी आपको आसानी से जीतने नहीं देगा।
वहीं आज से पांच साल पहले की बात करें तो स्थिति इसके बिल्कुल उल्ट थी, दरअसल सिंधु को उस समय पदक का दावेदार नहीं माना जाता था, लेकिन उन्होंने पिछले रियो ओलंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से रजत पदक हासिल किया। इसके बाद अब टोक्यो ओलंपिक में उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS