फेडरेशन से सोनम मलिक ने मांगी माफी, नहीं मिली विनेश फोगाट को राहत

खेल। शुक्रवार को सोनम मलिक (Sonam Malik) ने राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (National Wrestling Federation) के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि अब वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी। लेकिन दूसरी तरफ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की भावनात्मक बातें भी भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के रुख पर कोई असर नहीं डाल सकीं। बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अनुशासनहीनता के तीन मामलों के लिए मंगलवार को निलंबित कर दिया था। वहीं युवा पहलवान सोनम मलिक को भी नोटिस जारी किया था। जिन्होंने खेलों के लिए रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण स्टाफ की मदद मांगी थी।
इस दौरान महसंघ के एक सूत्र ने कहा कि सोनम ने नोटिस का जवाब दे दिया है और साथ ही वादा किया है कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगी। इसके बाद इस मामले पर महासंघ जल्द ही फैसला करेगा। वहीं विनेश ने महासंघ से कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मानसिक रूप से सदमे में हैं, लेकिन लगता है कि कुश्ती महासंघ उनकी बातों से संतुष्ट नहीं है तभी तो उस पर विनेश की भावनात्मक बातों का कोई असर नहीं हुआ है। साथ ही विनेश ने लिखा कि वह मैट पर शायद वापसी नहीं कर पाएंगी।
वहीं सूत्र ने कहा है कि महासंघ विनेश के नोटिस पर जवाब का इंतजार कर रहा है। अब वह क्या लिखती हैं डब्ल्यूएफआई को इससे कोई लेना देना नहीं है। विनेश के पास नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय है।
गौरतलब है कि विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में पहला बाउट जीतने के बाद दूसरे बाउट में बाहर हो गई थीं। उन्होंने अपनी हार के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी मानसिक स्थिति का हवाला दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS