Tokyo Olympics पर मंडराया कोरोना का संकट, खेल गांव में दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव

Tokyo Olympics पर मंडराया कोरोना का संकट, खेल गांव में दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव
X
खेल गांव में रह रहे दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव (Athletes tested Corona positive) पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि खुद ओलंपिक आयोजकों ने की है। वहीं इससे पहले शनिवार को भी एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अबतक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

खेल। 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की शुरुआत होनी है लेकिन उससे पहले ही कोरोना (Corona) ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल रविवार को खेल गांव में रह रहे दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव (Athletes tested Corona positive) पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि खुद ओलंपिक आयोजकों ने की है। वहीं इससे पहले शनिवार को भी एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अबतक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं बता दें कि अभी तक का ये पहला मौका है जब खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है। हालांकि, आयोजकों ने अभी तक खिलाड़ियों की पहचान नहीं की है। इसके साथ ही आयोजन समिति ने कोरोना पॉजिटिव मामलों की जो सूची जारी की है उसके मुताबिक दिन में कुल 10 मामले सामने आए। इनमें खेलों से संबंधित पांच व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल हैं। खेलों से जुड़े कोविड मामलों की संख्या अब तक 55 पहुंच चुकी है।

अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों और सदस्यों को खेल गांव में ही रखा गया है या कहीं और क्वारंटीन किया गया है। टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने कहा था कि खेलों के आयोजन में शामिल होने आए एक विदेशी मेहमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है हालांकि, जब उनका टेस्ट एयरपोर्ट पर किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन शुक्रवार को एथलीट स्थल पर हुए टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है।

बता दें कि 13 जुलाई को खेल गांव खिलाड़ियों के लिए खोला गया था। खेल गांव में खिलाड़ियों की हर दिन कोरोना की जांच होगी। वहीं ओलंपिक के लिए लगभग 11,000 और 24 अगस्त से शुरु होने वाले पैरालंपिक के लिए लगभग 4,400 एथलीटों के आने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टोक्यो में आपातकाल लागू किया गया है जो कि 22 अगस्त तक बरकरार रहेगा। टोक्यो ओलंपिक कोरोना के कारण बंद दरवाजे के बीच खेला जाएगा, लेकिन इन सब के बावजूद खेलों को लेकर जापानी जनता विरोध प्रदर्शन कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने शनिवार को जापान के लोगों से अपील की थी कि वह ओलंपिक खेल हो या कोई भी प्रतियोगिता उसका समर्थन करें। बाक ने कहा, " ओलंपिक खेल हो या कोई भी अन्य प्रतियोगिता, कभी भी इनका सौ फीसदी समर्थन नहीं होता, महामारी के दौरान की परिस्थितियों में तो यह चर्चा और ज्यादा अहम और भावनात्मक हो रही है। हम सिर्फ इतनी ही कर सकते हैं कि कड़े कोविड उपायों में इन लोगों का भरोसा हासिल करने के लिए इनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करें।"

वहीं भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल रविवार की सुबह टोक्यो पहुंचा, भारत के 90 सदस्यी दल में तीरंदाज, महिला और पुरुष हॉकी टीम, टेबल टेनिस खिलाड़ियों के साथ तैराक भी शामिल हैं। निशानेबाज और मुक्केबाज भी क्रोएशिया और इटली में अपने अभ्यास स्थलों से टोक्यों पहुंच चुके हैं।

Tags

Next Story