Tokyo Olympics: फेडरेशन से माफी मांगने के बावजूद विनेश फोगाट को नहीं मिली World Championship के लिए मंजूरी

खेल। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शनिवार को माफी मांगी। लेकिन महासंघ पर इसका कोई असर नहीं हुआ। बता दें कि महासंघ ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दौरान अनुशासनहीनता के आधार पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर रोक लगा दी थी। साथ ही विनेश को अबतक वर्ल्ड चैंपियनशिप (wrestling world championship 2021) में हिस्सा लेने की मंजूरी नहीं मिली है।
वहीं वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में 2 से 10 अक्टूबर के बीच होना है। पीटीआई की खबर के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि विनेश के माफी मांगने के बाद भी कुश्ती महासंघ उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप स्पर्धा के लिए अनुमति नहीं देगा। बता दें कि विनेश ने टोक्यो में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने और उनके साथ ट्रेनिंग करने से भी इनकार किया था।
साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के नाम का 'सिंगलेट' पहनने से भी मना कर दिया था जबकि उसकी जगह निजी प्रायोजक के नाम का सिंगलेट पहना था। इसके बाद उन्हें कुश्ती महासंघ ने निलंबित कर दिया। वहीं अपने निलंबन के एक दिन बाद उन्होंने मांफीनामे में अपने भावनात्मक बातों का जिक्र किया। इस मामले में एक सूत्र ने बताया कि कुश्ती महासंघ को जवाब मिल गया है और विनेश ने माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि विनेश के माफी मांगने के बाद भी उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कुश्ती महासंघ, ओजीक्यू और जेएसडब्ल्यू जैसे निजी खेल गैर सरकारी संगठन के काम करने के तरीके से नाखुश हैं। महासंघ का कहना है कि ये संगठन कई भारतीय खिलाड़ियों को प्रायोजित खराब कर रहे हैं। साथ ही डब्ल्यूएफआई ने कहा है कि भविष्य में सीनियर पहलवानों के मामलों में वह गैर सरकारी संगठन को दखल नहीं देना होगा। विनेश फोगाट के अलावा सोनम मलिक और दिव्या काकरान को भी नार्वे में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है। हालांकि सोनम ने डब्ल्यूएफआई से मांफी माग ली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS