18 साल की Emma Raducanu, जिन्होंने बिना कोई सेट हारे US Open जीतकर रचा इतिहास

18 साल की Emma Raducanu, जिन्होंने बिना कोई सेट हारे US Open जीतकर रचा इतिहास
X
एम्मा रादुकानु ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। क्योंकि उन्होंने अपने अभियान के दौरान सभी 18 सेट जीते हैं। इसके साथ ही वह 1968 के बाद यूएस ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली ब्रिटिश की पहली महिला खिलाड़ी हैं।

खेल। यूएस ओपन 2020 (US Open 2020) में दिग्गजों को धूल चटाने वाली महज 18 साल की एम्मा रादुकानु (Emma Raducanu) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। इस ब्रिटिश टेनिस स्टार ने टखने (एंकल) में चोट के बावजूद बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटाई और यूएस ओपन अपने नाम किया। वहीं एम्मा ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। क्योंकि उन्होंने अपने अभियान के दौरान सभी 18 सेट जीते हैं। इस ऐतिहासिक जीत के बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। इसके साथ ही वह 1968 के बाद यूएस ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली ब्रिटिश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1968 में वर्जिनिया वेड ने ब्रिटेन के लिए यूएस ओपन का खिताब जीता था।


बता दें कि एम्मा के माता-पिता इयान और रिनी रोमानिया के बुखारेस्ट से हैं। हालांकि, वे बाद में कनाडा शिफ्ट हो गए थे, जहां एम्मा का जन्म हुआ। लेकिन उसके दो साल बाद ही उनका परिवार ब्रिटेन जा बसा। ये स्टार खिलाड़ी सिमोना हालेप को अपना रोल मॉडल मानती हैं जो कि रोमानिया से हैं।


रोचक बात यह है कि यूएस ओपन में पहुंचने वाली दोनों ही खिलाड़ी युवा होने के अलावा कनाडा से गहरा संबंध रखती हैं। लीलह कनाडा का प्रतिनिधित्व कर रही थीं तो एम्मा का जन्म 13 नवंबर 2002 को टोरंटो, कनाडा में हुआ था।


18 वर्षीय स्टार प्लेयर ने यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में कनाडा की ही लीलह को मात दी। वहीं 13 नवंबर 2002 को कनाडा के टोरंटो में एम्मा का जन्म हुआ था। जबकि उनकी विपक्षी खिलाड़ी लीलह 19 साल की हैं।

Tags

Next Story