Video: नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में वर्ल्ड चैंपियन में जीता गोल्ड मेडल, बाल-बाल बचे हादसे से

भारत (India) स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड (Finland) में आयोजित कुओर्तान गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीत लिया है। नीरज इस गेम्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने शनिवार को 86.69 मीटर तक भाला फेंककर यह पदक जीता। नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद केवल दूसरी बार किसी टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे।
सोशल मीडिया अकाउंट पर गोल्ड मेडल थ्रो का एक वीडियो पोस्ट करते हुए नीरज ने लिखा कि मौसम के साथ कठिन परिस्थितियां, लेकिन कुओर्तान में यहां सीजन की अपनी पहली जीत से खुश हूं। मुझे अच्छा लग रहा है और मुझे अपना हीरा बॉहॉसग्लेन में मिला है। लीग सीजन शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। सभी संदेशों और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इस दौरान वह बाल बाल बचे, जब वह भाला फेंक रहे थे तो उनका पैर फिलसने से बच गया।
News from Kuortane: All well with @Neeraj_chopra1 after that bad slip on his third attempt. Nothing to worry 👍
— Athletics Federation of India (@afiindia) June 18, 2022
Well done #NeerajChopra, congrats for one more top class performance 👏 #Indianathletics pic.twitter.com/EaMHJAGi6v
जानकारी के लिए बता दें कि नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 86.89 मीटर का थ्रो फेंका था। इसके बाद उसका अगला प्रयास फाउल रहा और तीसरे प्रयास में वह भाला फेंकते हुए फिसल गया। इसके बाद उन्होंने कोई और रिस्क नहीं लिया। उनके अलावा 2012 ओलंपिक टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट ने 86.64 मीटर के साथ रजत पदक जीता। वहीं, मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स 84.75 मीटर के साथ कांस्य पदक ही जीत सके। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उनकी जीत पर ट्वीट कर बधाई दी।
Gold for Neeraj !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 18, 2022
He's done it again, what an incredible champion !
• Best throw of 86.69m in his 1st attempt at the #KuortaneGames2022 @Neeraj_chopra1 clinches the top spot and goes on to win his 1st 🥇of the season
BRILLIANT 🇮🇳 pic.twitter.com/cxyrAsW7x7
वहीं चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वालेश और पांचवें स्थान पर जूलियन वेबर नहीं खेल रहे थे। भाग नहीं लेने वाले जर्मनी के जोहान्स वेटर थे, जिन्होंने पिछले साल यहां 93.59 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। चोपड़ा पिछले साल 86. वह 79 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। नीरज अब 30 जून से डायमंड लीग के स्टॉकहोम चरण में हिस्सा लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS