Pro Kabaddi League 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने परदीप नरवाल, UP योद्धा ने 1.65 करोड़ में खरीदा

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन की नीलामी का आयोजन सोमवार को हुआ। इस दौरान रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने इतिहास रचते हुए ऑक्शन (Auction) में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें यूपी योद्धा ने 1.65 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले वह पटना पाइरेट्स की तरफ से खेल रहे थे। वहीं लीग की शुरुआत दिसंबर में होगी।
प्रो कबड्डी लीग की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि परदीप ने इतिहास बनाना जारी रखा है। उन्होंने एक अन्य स्टार रेडर मनु गोयल को पीछे छोड़ दिया है। जिन्हें छठे सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं तेलुगु टाइटन्स ने सिद्धार्थ देसाई को 1.30 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में बनाए रखा। बता दें कि कई फ्रेंचाइजी टीमों ने दूसरे दिन 22 विदेशी खिलाड़ियों को भी अपनी टीमों से जोड़ा है।
All set for the final day of #vivoPKLPlayerAuction for @ProKabaddi Season 8.#PirateHamla #Pirates pic.twitter.com/8YxmMlQ0eL
— Patna Pirates (@PatnaPirates) August 31, 2021
नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत हासिल करने वाले पांच भारतीय खिलाड़ी
टीम खिलाड़ी के नाम कीमत
यूपी योद्धा परदीप नरवाल 1.65 करोड़
तेलुगु टाइटन्स सिद्धार्थ देसाई 1.30 करोड़
तमिल थलाइवाज मंजीत 92 लाख रुपए
पटना पाइरेट्स सचिन 84 लाख रुपए
हरियाणा स्टीलर्स रोहित गुलिया 83 लाख रुपए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS